विकास गुप्ता एक जाना माना ठग है। उसे ठगी के मामले में कई बार गिरफ्तार तो किया गया है लेकिन सबूत न मिलने के कारण वो हमेशा से ही छूट जाता है। वह शक्ल सूरत से एक खूबसूरत व्यक्ति है जो कि एक अमीर घर का वारिस लगता है। युवतियाँ उसकी शक्ल सूरत पर आसानी से फ़िदा हो जाती हैं। और वो अपनी ठगी के लिए अपनी शक्ल सूरत और अपने इस करिज्मा को बखूबी इस्तेमाल करना जानता है।