इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स एसोसिएशन द्वारा थ्रिलर अवॉर्ड्स 2025 की हुई घोषणा

आईटीडब्ल्यू अवार्ड्स 2025

इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स एसोसिएशन द्वारा 2025 के थ्रिलर अवार्ड्स की घोषणा 21 जून 2025 को की गयी। यह घोषणा थ्रिलरफेस्ट नामक वार्षिक आयोजन के दौरान की गयी। 7 विभीन श्रेणियों में चयनित 5 से 6 फाइनलिस्ट्स के बीच से विजेता का चुनाव चयन समिति द्वारा किया गया।

सर्वश्रेष्ठ एकल रोमांच उपन्यास ( बेस्ट स्टैंड अलोन थ्रिलर नॉवल)

द लास्ट वन एट द वेडिंग – जेसन रेकुलक

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. द पेरिस विडो – किम्बर्ली बेले
  2. द चेंबर – विल डीन
  3. वॉर्स्ट केस सिनारियो – टी.जे. न्यूमैन
  4. द ट्रुथ अबाउट द डेव्लिंस – लिसा स्कॉटोलाइन

सर्वश्रेष्ठ एकल रहस्य उपन्यास ( बेस्ट स्टैंड अलोन मिस्ट्री नॉवल)

मिसिंग व्हाइट वुमन – केली गैरेट

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. नेगेटिव गर्ल – लिब्बी कडमोर
  2. द नाइट वी लॉस्ट हिम – लौरा डेव
  3. द लाइफ एंड डेथ ऑफ रोज़ डूसेट – हैरी हंसिकर
  4. व्हाट हैपन्ड टू नीना? – डेर्वला मैकटियरनन
  5. लेक काउंटी – लॉरी रॉय (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)

सर्वश्रेष्ठ उपन्यास जो किसी शृंखला का हिस्सा है (बेस्ट सीरीज नॉवल)

टू डाई फॉर – डेविड बाल्डाची

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. द लास्ट फ्यू माइल्स ऑफ रोड – एरिक बीटनर
  2. द डार्क वाइव्स – एन क्लीव्स
  3. शैडोहार्ट – मेग गार्डिनर
  4. फ्लैशबैक – आइरिस जोहान्सन, रॉय जोहान्सन
  5. ए फॉरगॉटन किल – इसाबेला माल्डोनाडो (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)

सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास (बेस्ट फर्स्ट नॉवल)

डेडली एनिमल – मैरी टियरनी (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. रैबिट होल – केट ब्रॉडी
  2. आफ्टर इमेज – जैमी डीब्लैंक (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)
  3. द एस्ट्रोलॉजी हाउस – कैरिन जेड
  4. ब्लड इन द कट – अलेजांद्रो नोडार्से

सर्वश्रेष्ठ ऑडियो बुक (बेस्ट ऑडियो बुक)

नो वन कैन नो – केट ऐलिस मार्शल (नेरेटेड बाय करिस्सा वाकर)

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. डार्लिंग गर्ल्स – सैली हेपवर्थ (नेरेटेड बाय जेसिका क्लार्क)
  2. हॉलीवुड हसल – जॉन लिंडस्ट्रॉम (नेरेटेड बाय जॉन लिंडस्ट्रॉम)
  3. बियॉन्ड ऑल डॉउट – हिल्टन रीड(नेरेटेड बाय जॉर्ज न्यूबर्न)
  4. लिसन फॉर द लाई – एमी टिंटेरा (नेरेटेड बाय जनवरी लावॉय और विल डैमरोन)

सर्वश्रेष्ठ किशोर उपन्यास (बेस्ट यंग एडल्ट नॉवल)

डार्कली – मैरिशा पेसल

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. इनफ्लुएंसर – एडम सेसर
  2. द अदर लोला – रिप्ली जोन्स
  3. 49 माइल्स अलोन – नताली रिचर्ड्स
  4. गर्ल्स लाइक हर – मेलानी सुमरो

सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट स्टोरी (बेस्ट शॉर्ट स्टोरी)

जैकरैबिट स्किन – आइवी पोचोडा (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)

अन्य फाइनलिस्ट्स:

  1. नॉट ए डिनर पार्टी पर्सन – स्टेफ़नी लेडर (एट वेरी बैड नाइट्स में संकलित)
  2. डबल पार्कड – ट्विस्ट फेलन
  3. द डॉल’स हाउस – लिसा उंगर (किंडल अनलिमिटेड पर उपलब्ध)
  4. एंड नाउ, एन इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ ट्रेजडी ओवरकम – जोसेफ एस. वॉकर (थ्री स्ट्राइक्स यू आर डेड में संकलित)

इसके अतिरिक्त 2025 थ्रिलरमास्टर पुरस्कार जॉन ग्रिशम को और  2025 सिल्वर बुलेट अवार्ड जेम्स पैटरसन को प्रदान किया गया। 2025 स्पॉटलाइट गेस्ट के रूप में ओयिंकन ब्रेथवेट (Oyinkan Braithwaite) और जेनिफर हिलियर (Jennifer Hillier) को सम्मानित किया गया। 2025 थ्रिलर लेजेंड पुरस्कार नील न्यरेन (Neil Nyren) और 2025 थ्रिलरफैन पुरस्कार मैककेना जॉर्डन (McKenna Jordan) को दिया गया।

क्या है आईटीडब्ल्यू 

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) रोमांचकथा लेखकों की पहली व्यवसायिक संस्था है जिसका निर्माण 2006 में  गेल लिंड्स (Gayle Lynds) और डेविड मोरेल (David Morrell) द्वारा किया गया था।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Author

  • एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *