टाटा लिट्रेचर लाइव लिटरेरी अवार्ड्स की घोषणा 21 नवंबर को कर दी गयी। मुंबई में 18 से 21 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाले साहित्यिक महोत्सव टाटा लिट्रेचर लाइव के साहित्यिक पुरस्कारों की यह घोषणा एक ऑनलाइन समारोह के दौरान की गयी।
मुंबई लिटफेस्ट के नाम से मशहूर टाटा लिट्रेचर लाइव कोरोना के चलते पिछले दो सालों से ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा है। बताते चले 2010 में टाटा लिट्रेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक वह हर साल आयोजित किया जा रहा है।
वर्ष 2021 के लिए टाटा लिट्रेचर लाइव लिटरेरी अवार्ड्स के विजेता निम्न हैं:
फर्स्ट बुक अवॉर्ड– फिक्शन
अ डेथ इन सोनागाछी (A Death in Shonagachhi) – ऋजुला दास (Rijula Das)
बुक ऑफ द ईयर अवॉर्ड -फिक्शन
असोका: अ सूत्र (Asoca: A Sutra) – इरविन एलन सीली (Irwin Allan Sealy)
फर्स्ट बुक अवॉर्ड – कथेतर
लैंडस्केप्स ऑफ लॉस: द स्टोरी ऑफ एन इंडियन ड्राउट (Landscapes of Loss: The Story of an Indian Drought) – कविता अय्यर (Kavitha Iyer)
बुक ऑफ द ईयर अवॉर्ड – नॉन फिक्शन
बोर्न अ मुस्लिम: सम ट्रूथस अबाउट इस्लाम इन इंडिया (Born A Muslim: Some Truths About Islam in India) – गजाला वाहब (Ghazala Wahab)
बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवॉर्ड
पैण्डेमोनियम: द ग्रेट इंडियन बैंकिंग ट्रेजेडी (Pandemonium: The Great Indian Banking Tragedy) – तमल बंदोपाध्याय (Tamal Bandyopadhyay)
पब्लिशर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Publisher of the Year Award)
हार्पर कॉलिन्स