वर्ष 2022 के हैमेट पुरस्कार (Hammett Prize 2022) के लिए नामांकित रचनाओं की घोषणा की जा चुकी है। रैपशीट नामक ब्लॉग के अनुसार यह घोषणा इन्टरनैशनल एसोसिएशन ऑफ क्राइम राइटर्स की उत्तरी अमेरिका शाखा द्वारा यह घोषणा की गई है।
वर्ष 2022 के हैमेट पुरस्कार के लिए जिन रचनाओं की शॉर्टलिस्ट किया गया है वह निम्न हैं:
- कॉपरहेड रोड (Copperhead Road) – ब्रैड स्मिथ (Brad Smith)
- गैंगलैंड (Gangland) – चक होगन (Chuck Hogan)
- डॉन्ट नो टफ (Don’t Know Tough) – एली क्रेनर (Eli Cranor)
- पे डर्ट रोड ( Pay Dirt Road) – समेंथा जेन एलन (Samantha Jayne Allen)
- व्हाट हैपन्ड टू द बेनेट्स (What Happened to the Bennetts) – लीजा स्कॉटोलाइन (Lisa Scottoline)
आपको बताते चले हर वर्ष इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ क्राइम राइटर्स की उत्तरी अमेरिका शाखा (International Association of Crime Writers) द्वारा अमेरिका या कनाडा के निवासी द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई ऐसी अपराध कथा को हैमेट पुरस्कार (Hammett Prize) दिया जाता है जिसका साहित्यिक महत्व भी होता है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक डैशील हैमेट के नाम पर दिया जाता है और विजेता को डैशील हैमेट द्वारा रचे गये किरदार द थिन मैन की मूर्ती पुरस्कार स्वरुप दी जाती है। पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 में की गयी थी।
हैमेट पुरस्कार 2022 की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ज्ञात हो वर्ष 2021 का हैमेट पुरस्कार एसए कॉस्बी के उपन्यास रेज़रब्लेड टियर्स को प्रदान किया गया था।