नीलम जासूस कार्यालय के संस्थापक सुबोध भारतीय द्वारा नीलम जासूस कार्यालय के एक नये इंप्रिंट सत्यबोध की शुरुआत की गयी है। इस नये इंप्रिंट से वह अपराध साहित्य से इतर गम्भीर साहित्य की पुस्तकें प्रकाशित करेंगे।
सत्यबोध से प्रकाशित होने वाले प्रथम सेट की उन्होंने हाल ही में घोषणा की है। इस प्रथम सेट में पाँच पुस्तकों को प्रकाशित किया जा रहा है। पुस्तकों में तीन सामाजिक उपन्यास, एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित उपन्यास और एक हास्य व्यंग्य कथा संकलन को प्रकाशित करने की घोषणा सुबोध जी द्वारा की गयी।
पहले सेट की पुस्तकें निम्न हैं:
- गित्त्लें (लघु-हास्य व्यंग्य कथाएँ) – रोशनला सुरीरवाला, मूल्य:150 रूपये
- साँझ का सूरज (1857 के विद्रोह गाथा) – ओम प्रकाश शर्मा, मूल्य: 250 रूपये
- विधुर (सामाजिक उपन्यास) – गुरुदत्त, मूल्य: 200 रूपये
- परित्याग (सामाजिक उपन्यास) – गुरुदत्त, मूल्य: 200 रूपये
- सम्पदा (सामाजिक उपन्यास) – गुरुदत्त, मूल्य: 225 रूपये
अगर आप प्री आर्डर करते हैं तो आपको पुस्तकों की कीमत पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और अगर आप 500 रूपये से अधिक का आर्डर करते हैं किताबें आपको मुफ्त डिलीवर की जाएँगी।
आर्डर आप निम्न नम्बरों पर पेटीएम और गूगल पे कर सकते हैं
9310032470
यह इंप्रिंट की क्या वजह होती है। मुख्य पब्लिकेशन से भी तो ला सकते है बुक। छोटे हो या बड़े सभी पब्लिकेशन इंप्रिंट जरूर लाते है
इससे चीजें मैनेज करने में आसानी होती है। हर प्रकाशक अलग अलग तरह की किताबें प्रकाशित करता है लेकिन जरूरी नहीं कि पाठक हर तरह की किताबें ही पढ़ता हूँ। ऐसे में अलग अलग इंप्रिंट अलग अलग रूचि वाले पाठकों को ध्यान में रख कर लाये जाते हैं। फिर चूँकि अलग अलग तरह के उपन्यास अलग अलग तरह के एडिटर और टीम माँगते हैं तो ऐसे में एक टीम का गठन भी हो जाता है जो कि एक विशेष विधा के उपन्यासों के लिए विशेषज्ञ होती है जिससे प्रकाशन को भी चीजें मैनेज करने में आसानी हो जाती है।