लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक |
प्रमोद लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक द्वारा रचा गया एक अन्य किरदार है। इसके उपन्यास पहले पहल तो एकल उपन्यास की तरह लिखे गए थे लेकिन इस किरदार को लेकर लेखक ने बाद में पाँच उपन्यास लिखे जो कि इसे एक तरह से सीरीज बना देता है।
प्रमोद एक उन्तीस वर्ष का लड़का है। शक्ल सूरत से वह विदेशी लगता है।
उसके पिता ब्रिगेडियर तिवारी हैं। वह भारत से अपने किसी व्यक्तिगत कारण के चलते भाग आया था और विदेशों में रहकर कई रोमांचक कारनामों में शरीक होता है।
प्रमोद सीरीज का पहला उपन्यास मौत का सफर था जो कि 1966 में प्रकाशित हुआ था और इसका आखिरी उपन्यास था जो कि वर्ष 1976 में प्रकाशित हुआ था।
प्रमोद सीरीज के अब तक आए उपन्यास :
- मौत का सफर | अक्टूबर 1966 (अमेज़न)
- आधी रात के बाद | अगस्त 1967 (अमेज़न)
- जान की बाजी | अक्टूबर 1970 (अमेज़न)
- एक रात एक लाश | जुलाई 1976 (अमेज़न)
प्रमोद शृंखला की बात है तो प्रमोद को केंद्र में लिखकर लिखा गया जितेंद्र माथुर जी का यह लेख भी पढ़ा जाना चाहिए: