शैलेंद्र तिवारी |
लोकप्रिय साहित्य की दुनिया में कई लेखक ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक से अधिक नामों से लिखा है। शैलेंद्र तिवारी भी ऐसे ही लेखक थे।
मूलतः मेरठ के निवासी शैलेंद्र तिवारी हिंदी के साहित्यकार थे। इन्होंने पहले श्याम तिवारी और बाद में शैलेन्द्र तिवारी नाम से लेखन किया था। श्याम तिवारी के नाम से इन्होंने तिलस्म, अपराध, समाजिक और कई विधाओं में रचना की।
शैलेन्द्र तिवारी के नाम से यह मुख्यतः हॉरर विधा में लिखते थे। उनके द्वारा लिखित मकड़ा शृंखला को पाठकों का भरपूर प्यार मिला था। वह तंत्र मंत्र काला जादू इत्यादि का प्रयोग करके अपने कथानकों की रचना करते थे।
प्रमुख रचनाएँ
श्याम तिवारी के नाम से रचित रचनाएँ:
सूर्यकांता शृंखला
शैलेन्द्र तिवारी के नाम से रचित रचनाएँ
शृंखला
- मकड़ा शृंखला
- अजगर राजा शृंखला
- नागिन शृंखला
अगर शैलेंद्र तिवारी के विषय में आपको कोई अतिरिक्त जानकारी है तो कृपया हमारे ईमेल अड्रेस में प्रेषित करें। हमारा पता है:
contactekbookjournal@gmail.com