लेखक राजभारती |
इन्द्रजीत चड्ढा राज भारती द्वारा रचित किरदार है। वह एक अपराधी है जो की माफिया के खिलाफ कार्य करता है। पुलिस और माफिया वाले उसके पीछे पड़े रहते हैं लेकिन वह, जिसे लोग फ़सादी भी कहते हैं, उनकी आँखों में धूल झोंक कर फसाद करने में कामयाब हो जाता है।
राजभारती ने इन्द्रजीत को लेकर काफी उपन्यास लिखे थे और वही उपन्यास इस शृंखला का हिस्सा बनते हैं। जहाँ तक हमें जानकारी है इन्द्रजीत शृंखला के उपन्यास तुलसी पेपरबुक्स से प्रकाशित होते थे। वहीं राजभारती अपने लेखकीय में इन्द्रजीत के उपन्यासों को थ्रिलर नहीं बल्कि स्टंट थ्रिलर कहा करते थे।
इन्द्रजीत शृंखला के कुछ उपन्यासों के नाम:
- पंगेबाज
- कदमों तले बारूद
- 36 का आँकड़ा
- पराई आग
- मरना होगा… आज नहीं तो कल
- अंधा सौदा
(पुस्तक के नाम पर क्लिक करके उनकी समीक्षा पढ़ी जा सकती हैं। )
(इन्द्र जीत शृंखला के उपन्यासों के विषय में अगर आपको अधिक जानकारी है तो आप हमें contactekbookjournal@gmail.com पर मेल करके बता सकते हैं। )