राय कृष्ण गोपाली जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा (Janpriya Lekhk Om Prakash Sharma) का एक प्रसिद्ध किरदार है। इस किरदार को लेकर जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा (Janpriya Lekhk Om Prakash Sharma) ने काफी उपन्यास लिखे हैं।
राय कृष्ण गोपाली एक साढ़े छः फीट लंबे व्यक्ति है जिन्होंने ब्रिटिश सरकार से जासूसी की शिक्षा ली थी। अपने पहले मिशन के चलते वो चमनगढ़ रियासत पहुँचे जहाँ हालात ऐसे बने कि वह रियासत के सैनानायक के पद पर आसीन हॉ गए। अपने पहले ही मिशन में वह केसरबाई और रूपा नाम की दो अद्वितीय सुंदरियों के पति भी बन गए थे।
आगे जाकर उन्होंने कई तरह के रहस्यमय घटनाओं का पर्दा फ़ाश किया जिसके चलते वह एक नामी गिरामी जासूस के रूप में प्रसिद्ध हुए।
इस शृंखला में जनप्रिय लेखक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा निम्न उपन्यास लिखे हैं
- कुलदेवी का रहस्य (अमेज़न)
- पिशाच सुंदरी
- पिशाच सुंदर की वापसी
- कब्रिस्तान की चीखें
- नीली ज्योति का रहस्य