अजिंक्य शर्मा |
अविनाश भारद्वाज लेखक अजिंक्य शर्मा द्वारा रचित किरदार है। अविनाश भारद्वाज एक प्राइवेट डिटेक्टिव है जो कि दिल्ली के मयूर विहार के क्राइम इंवेस्टिगेशन्स नाम की डिटेक्टिव एजेंसी का मालिक है।
रोशनी अविनाश की सेक्रेटरी है जो ऑफिस में उसका काम संभालती है। वहीं संजय उसका साथी है जो कि तहकीकात में उसकी मदद करता है।