लेखक अशीत चटर्जी उपन्यासकार बिमल चटर्जी के सगे छोटे भाई थे। पहले वह रेलवे पुलिस में थे। आगे चलकर अशीत चटर्जी ने नौकरी छोड़ दी थी और वे उपन्यास लिखने लगे।
लेखक अशीत चटर्जी सामाजिक थ्रिलर लिखा करते थे। हिन्दी लोकप्रिय साहित्य के एनसाईक्लोपेडिया योगेश मित्तल द्वारा दी जानकारी के अनुसार भारती पॉकेट बुक्स से लेखक रोहित के नाम से प्रकाशित होने वाले सभी उपन्यास अशीत चटर्जी द्वारा लिखे गये थे।