अमित वाधवानी |
अमित वाधवानी धुले, महाराष्ट्र के एक छोटे शहर, से आते हैं।
उन्हें बचपन से ही सभी तरह का साहित्य पढ़ने का शौक रहा है। अगर भारतीय साहित्य की बात करें तो इसमें शरतचंद्र चटर्जी का लेखन उन्हें ज्यादा प्रभावित करता हैं। वहीं विश्व साहित्य ओ हेनरी का लेखन उन्हें बेहद अद्भुत और काफी संजीदा लगता है इसलिए उन्हें ओ हेनरी की कहानियाँ पसंद हैं।
ज़िन्दगी की मशरूफियत के चलते वह अब सिर्फ अपने सबसे पसंदीदा जॉनर क्राइम मिस्ट्री फिक्शन नॉवेल्स ही पढ़ पाते हैं। जहाँ हिंदी में इस विधा के उनके सबसे पसंदीदा लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक हैं जिनकी सभी उपन्यास उन्होंने पढ़ी हैं वहीं विदेशी लेखकों में हिगाशीनो तथा रोबर्ट गालब्रैथ/JKR की कॉरमोरन स्ट्राइक सीरीज के सभी नावेल उनके पसंदीदा है।
उनसे आप फेसबुक के माध्यम से जुड़ सकते हैं जहाँ वह अपने द्वारा पढ़े गये उपन्यासों की समीक्षा अक्सर डाला करते हैं।
एक बुक जर्नल में प्रकाशित उनके लेख : अमित वाधवानी