वर्ष 2020 के जेम्स टेट ब्लैक पुरस्कारों के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी की जा चुकी है।
जेम्स टेट ब्लैक पुरस्कार ब्रिटेन में पुस्तकों के लिए दिए जाने वाले सबसे पुराने पुरस्कारों में से एक है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों की शरुआत 1919 में जेनट कोट्स ब्लैक द्वारा अपने पति जेम्स टेट ब्लैक की याद में की गयी थी। जेम्स टेट ब्लैक ए एंड सी ब्लैक लिमिटेड के प्रकाशन संस्थान के पार्टनर थे।
हर वर्ष दिया जाने वाला यह पुरस्कार तीन श्रेणियों : गल्प (फिक्शन), जीवनी (बायोग्राफी) और नाटक (ड्रामा) के लिए दिया जाता रहा है। नाटकों को पुरस्कार की श्रेणी में 2013 से रखा गया है। गल्प और जीवनी श्रेणी के लिए पुरस्कार वर्ष के एक वर्ष पूर्व अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक ही मान्य होती है। नाटक श्रेणी के लिए अंग्रेजी, वेल्श और गेलिक में लिखे नाटक मान्य होते हैं। इसके अलावा नाटक का वक्त एक घंटे से अधिक होना चाहिए और यह कम से कम सात बार किसी व्यवसायिक थिएटर कम्पनी द्वारा मंचित हुआ होना चाहिए।
जेम्स टेट पुरस्कारों की खासियत यह है कि इस पुरस्कार के विजेता का चुनाव एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रों द्वारा किया जाता है। पुरस्कार विजेताओं को 10000 पौंड की धनराशि से सम्मानित किया जाता है।
2020 जेम्स टेट ब्लैक पुरस्कारों की गल्प और जीवनी श्रेणी में जिन पुस्तकों को नामांकित किया गया है वह निम्न है:
गल्प (Ficiton)
- एलिगेटर एंड अदर स्टोरीज (Alligator & Other Stories) – दीमा अल्ज़ायट(Dima Alzayat), प्रकाशक: पिकाडोर Picador)
- द फर्स्ट वुमन (The First Woman) – जेनिफर ननसुबुगा माकुम्बी (Jennifer Nansubuga Makumbi) प्रकाशक: वनवर्ल्ड (Oneworld)
- अ चिल्ड्रेन्स बाइबिल (A Children’s Bible) – लीडिया मिलेट(Lydia Millet) , प्रकाशक: डब्ल्यू डब्ल्यू नॉर्टन (W W Norton)
- लोटी (Lote) – शोला वोन रेनहोल्ड (Shola von Reinhold) प्रकाशक: जकारान्डा (Jacaranda).
जीवनी (Biography)
- द वारियर, द वायेजर एंड द आर्टिस्ट: थ्री लाइवस इन एन ऐज ऑफ़ एम्पायर (The Warrior, the Voyager, and the Artist: Three Lives in an Age of Empire)- केट फुलागार ( Kate Fullagar)
- अ घोस्ट इन द थ्रोट (A Ghost in the Throat) डोरियन नि घिरोफ़ा (Doireann Ní Ghríofa)
- ब्लैक स्पार्टाकस: द एपिक लाइफ ऑफ़ टूसेयन लौवेचर (Black Spartacus: The Epic Life of Toussaint Louverture) – सुधीर हजारीसिंह (Sudhir Hazareesingh )
- री कलेक्शंस ऑफ़ माय नॉन एक्सिसटेन्स (Recollections of My Non-Existence) – रेबेका सोलनिट (Rebecca Solnit)
इन पुरस्कारों के विजेता का नाम अगस्त में होने वाले एडिनबर्ग बुक फेस्टिवल में घोषित किया जाएगा। यह पुस्तक मेला एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ आर्ट में आयोजित होगा।
आपको बताते चले पिछले वर्ष गल्पलूसी एलमन (Lucy Ellmann) अपने उपन्यास डक्स,न्यूबरीपोर्ट (Ducks, Newburyport) के लिए गल्प श्रेणी में और जॉर्ज ज़ाइर्ट्स (George Szirtes) द फोटोग्राफर एट सिक्सटीन (The Photographer at Sixteen) जीवनी श्रेणी में वर्ष 2019 के जेम्स टेट ब्लैक पुरस्कार जीत चुके हैं।
– विकास नैनवाल ‘अंजान’
अच्छी जानकारी
आभार….