भारतीय कॉमिक्स के चरित्रों ने दशकों से बच्चों और युवाओं के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है। ये चरित्र न केवल मनोरंजन का साधन रहे हैं, बल्कि कई नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी दर्शाते हैं। अगर भारतीय कॉमिक्स की बात करें तो, भारतीय कॉमिक्स 1960 के दशक से शुरू हुआ जब द टाइम्स ग्रुप के इंद्रजाल कॉमिक्स ने फैंटम सीरिज का हिंदी अनुवाद प्रकाशित किया। इंद्रजाल कॉमिक्स की इस शुरुआत के बाद अमर चित्र कथा ने धार्मिक कथाओं के आधार कई सीरिज प्रकशित किया। शुरुआत में कॉमिक्स की पहुँच केवल कुलीन वर्ग के बच्चों तक ही थ लेकिन बाद में भारतीय कॉमिक्स अपने देशी सुपर हीरोज के साथ छोटे छोटे शहरों तक लोकप्रिय हो गये।
1970-80 के दशक में लिए कई प्रकाशकों के द्वारा कई स्वदेशी कॉमिक्स लॉन्च किए गए जिनमे डायमंड कॉमिक्स, मनोज कॉमिक्स, राज कॉमिक्स, डायमंड टून्स, तुलसी कॉमिक्स ने अपने पात्रों जैसे चाचा चौधरी, बिल्लू, पिंकी, नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव, हवलदार बहादुर, अंगारा, जम्बू आदि की सहायता से लोकप्रियता के नवीन आयाम स्थापित करते हुए लाखों पाठक और प्रशंसक प्राप्त किए।
परन्तु अब कॉमिक्स उद्योग, सैटेलाइट टेलीविजन और इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य मनोरंजन के साधनों की वजह से तेजी से गिरावट की ओर है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय कॉमिक्स के चरित्र बच्चों और युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इन पात्रों ने न केवल मनोरंजन प्रदान किया है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों और शिक्षाओं को भी सरल और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया है। इन चरित्रों की कहानियाँ हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।
भारतीय कॉमिक्स उद्योग में फिर से एक नयी जान फूँकने के उद्देश्य से करीब डेढ़ दशक से प्रयासरत ICUFC ने आज के युवा पीढ़ी में कॉमिक्स के प्रोमोशन में नये तरीके का एक प्रयास करते हुए एक अनोखी प्रतियोगिता ले कर आया है। इस प्रतियोगिता का नाम है Comics Character League। असल में Comics Character League यानी कि CCL एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है जिसका इस समय दूसरा सीजन शनिवार 3 अगस्त 2024 को ही ख़त्म हुआ है।
इस प्रतियोगिता में एक क्विज के बाद चुनी गईं 8 टीमों के पास 15 कॉमिक्स से जुड़े किरदार हैं। इन किरदारों में पाँच सुपरहीरोज़, पाँच सहायक किरदार, और पाँच खलनायक होने चाहिए। सभी किरदार चुने जाने के बाद, रोज़ एक मैच होता है जिसमें 2 टीम अपने-अपने किरदार रखती हैं और पब्लिक वोटिंग के आधार पर मैच का परिणाम तय होता है। पहले राउंड में सभी टीम बारी बारी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट से 7 मैच खेलती हैं। पहले राउंड के अंत में शीर्ष 4 टीम दूसरे राउंड में प्रवेश करती हैं, वहीं बाकी टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो जाती हैं। साथ ही, किसी मैच में 70% से अधिक वोट पाने पर टीम को एक बोनस अंक मिलता है और अगर टीमों के अंक बराबर हैं, तो औसत वोट प्रतिशत (सभी मैच में मिले कुल वोट का औसत) के आधार पर रैंकिंग तय होती है।
2023 में मुकेश गुप्ता द्वारा कॉमिक्स करैक्टर लीग की शुरुआत की गयी थी। इस पहले सीज़न में प्रहलाद दुबे विजेता और मनोज कुमार गर्ग उपविजेता बने थे। इसका दूसरा सीज़न यानी कॉमिक्स करैक्टर लीग 2024, 21 जून से शुरू हुआ और आठ टीमों के बीच हुए बैटल के दूसरे राउंड में मोहित शर्मा ज़हन, मोहन लाल मौर्य, मनोज कुमार गर्ग, और रवि यादव पहुँचे।
इस लीग का फ़ाइनल राउंड मोहित शर्मा ‘जहन’ और मोहन लाल मौर्य के बीच खेला गया जिसमें मोहित शर्मा विजेता रहे।
दो चरणों में हुए इस आखिरी राउंड में मोहित शर्मा काफी वोटों से विजयी रहे । पहले चरण में मुकाबला मोहित शर्मा द्वारा चुने किरदार एंथोनी और मोहन मौर्य द्वारा चुने किरदार महरावण के बीच में था। इस चरण में मोहित शर्मा को 84 प्रतिशत वोट मिले। दूसरे चरण में मोहित द्वारा चुने गए किरदार द कॉमन मैन को 73 प्रतिशत वोट मिले वहीं मोहन मौर्य के चुने किरदार को 27 प्रतिशत वोट मिले। एक बुक जर्नल की टीम से मोहित शर्मा को सी सी एल 2 के विजेता बनने पर हार्दिक बधाई।
– ऋषिकान्त त्रिपाठी