संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा 2017 के शेष 6 अखिल भारतीय और 6 प्रादेशिक कृति पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है।
अकादमी के निदेशक डॉक्टर विकास दवे द्वारा इन पुरस्कारों के विषय में जानकारी दी गयी। ‘आत्मकथा-जीवनी’ श्रेणी में अखिल भारतीय विष्णु प्रभाकर पुरस्कार बनारस के संदीप देव को रचना ‘हमारे श्री गुरुजी’ के लिए, ‘संस्मरण’ श्रेणी में अखिल भारतीय निर्मल वर्मा पुरस्कार खंडवा के संतोष तिवारी को उनकी रचना ‘रिश्ते मन से मन के’ के लिए , ‘रेखाचित्र’ श्रेणी में अखिल भारतीय महादेवी वर्मा पुरस्कार दिल्ली के संजय सिन्हा को ‘शुक्रिया’ के लिए, ‘यात्रा-वृत्तान्त’ श्रेणी में अखिल भारतीय प्रो विष्णुकांत शास्त्री पुरस्कार गाजियाबाद के विनोद बबर को ‘भागीरथ के देश में’ के लिए, ‘अनुवाद’ श्रेणी में अखिल भारतीय भारतेन्दु हरिश्चंद्र पुरस्कार दिल्ली के अमरनाथ श्रीवास्तव को ‘कारगिल के परमवीर’ के लिए और ‘फेसबुक/ब्लॉग/नेट’ श्रेणी में अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार उज्जैन के सुरेश चिपलूनकर को उनके पेज ‘ब्लॉक/फेसबुक’ को दिया गया है।
प्रादेशिक पुरस्कारों की बात करें तो ‘संवाद, पटकथा लेखन’ श्रेणी में प्रादेशिक नरेश मेहता पुरस्कार भोपाल के अयोध्या प्रसाद सोनी को उनकी रचना ‘खाली पिंजरा और हिंदुस्तान का पानी’ के लिए, ‘लघुकथा’ श्रेणी में प्रादेशिक जैनेन्द्र कुमार ‘जैन’ पुरस्कार भोपाल के घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ को उनकी रचना ‘एक लोहार की’ के लिए, ‘एकांकी’ श्रेणी में प्रादेशिक सेठ गोविन्द दास पुरस्कार भोपाल के अरविन्द शर्मा को ‘सपना सच हो गया’ के लिए, ‘व्यंग्य’ श्रेणी में प्रादेशिक शरद जोशी पुरस्कार उज्जैन के मुकेश जोशी को ‘आल इज वेल’ के लिए, ‘गीत’ श्रेणी में प्रादेशिक वीरेन्द्र मिश्र पुरस्कार सतना के छोटेलाल पाण्डेय को ‘वीरव्रती आजाद’ और ‘गजल’ श्रेणी में प्रादेशिक दुष्यंत कुमार पुरस्कार ग्वालियर के मनीष जैन ‘रौशन’ को उनकी रचना ‘रंग खुशबू के’ के लिए दिया गया है।
बताते चलें अखिल भारतीय पुरस्कार में रचनाकारों को एक लाख रुपये की सम्मान राशि और प्रादेशिक पुरस्कार में 51 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है।