अपराध साहित्य लेखन के लिए प्रदान किये जाने वाले हैमट प्राइज़ की घोषणा कर दी गई है। वर्ष 2021 के हैमट प्राइज़ एसए कॉस्बी के उपन्यास रेज़रब्लेड टियर्स को दी जाने की घोषणा की गई। यह घोषणा इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ क्राइम राइटर्स (International Association of Crime Writers) की उत्तर अमेरिकी शाखा द्वारा की गई है। मिस्ट्री फैनफेयर नामक ब्लॉग में प्रकाशित खबर के अनुसार यह घोषणा 17 जून 2022 को की गई।
एस ए कॉस्बी को मिला वर्ष 2021 का हैमट प्राइज़ |
कौन हैं एस ए कॉस्बी
एस ए कॉस्बी (S A Cosby) दक्षिण वर्जीनिया के रहने वाले हैं और अब तक उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वह रहस्यकथाएँ लिखते हैं। अपने लेखन के लिए वह कई पुरस्कार जीत चुके हैं। उनकी पूर्व प्रकाशित पुस्तक ब्लैकटॉप वेस्टलैंड एक बेस्ट सेलर रही थी और रेजरब्लेड टियर्स भी प्रकाशित होते ही बेस्ट सेलर घोषित हो गई थी।
रेज़रब्लेड टियर्स के विषय में
रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade tears) दो पूर्व अपराधी आइक और बडी ली की कहानी है। इन दोनों के बेटे समलैंगिक रिश्ते में थे और इन्होंने कभी अपने बेटों को नहीं अपनाया था। जहाँ आइक काला है वहीं बडी ली गोरा है। जब इन्हें अपने बेटों की नृशंस हत्या की खबर लगती है यह उनके हत्यारों का पता लगाने का बीड़ा उठा देते हैं। इसके लिए उन्होंने दोबारा से अपराध की उन गलियों में जाना पड़ेगा जिसे वो छोड़ आए थे। उनके बेटों की हत्या किसने की? अपने बेटों के हत्यारों का पता लगाते हुए उन्हें अपने किन पूर्वग्रहों से होकर गुजरना पड़ा और उन्होंने उन पूर्वग्रहों पर कैसे काबू पाया? यही उपन्यास का कथानक बनता है।
हैमट प्राइज़
आपको बताते चले हर वर्ष इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ क्राइम राइटर्स की उत्तरी अमेरिका शाखा (International Association of Crime Writers) द्वारा अमेरिका या कनाडा के निवासी द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई ऐसी अपराध कथा को हैमेट पुरस्कार (Hammett Prize) दिया जाता है जिसका साहित्यिक महत्व भी होता है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक डैशील हैमेट के नाम पर दिया जाता है और विजेता को डैशील हैमेट द्वारा रचे गये किरदार द थिन मैन की मूर्ती पुरस्कार स्वरुप दी जाती है। पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 में की गयी थी।
ज्ञात हो वर्ष 2020 का हैमेट पुरस्कार डेविड जॉय (David Joy) को उनके उपन्यास व्हेन दीज़ माउंटेन्स बर्न (When These Moutains Burn) के लिए को दिया गया था।
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (22-06-2022) को चर्चा मंच "बहुत जरूरी योग" (चर्चा अंक-4468) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
—
चर्चाअंक में पोस्ट को शामिल करने हेतु हार्दिक आभार…