एक बुक जर्नल ने सितम्बर 2020 में अपनी पहली प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हमने पाठकों से कहा था:
प्रतियोगिता की पूरी जानकारी निम्न लिंक पर:
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हमारे पास पाँच प्रविष्टियाँ आई थीं। यह पाँच प्रविष्टियाँ निम्न हैं:
1. वेलाराम देवासी
2. धनपाल तोमर
3.गुरप्रीत सिंह
4.राज नारायण
5.अभिषेक कुमार
हर एक प्रविष्टि में प्रतिभागियों ने उन पाँच किताबों के विषय में लिखा जो कि उनके अनुसार ऊपर दिए गये मापदंड में खरी उतरती थी। प्रविष्टियाँ आप ऊपर दिए लिंक्स पर जाकर पढ़ सकते है।
निर्णयाक मण्डल:
प्रतियोगिता के लिए आई प्रविष्टियों के आँकलन के लिए हमने एक निर्णायक मण्डल का गठन किया। इस निर्णायक मण्डल में निम्न लोग शामिल थे:
अंकुर मिश्रा – लेखक, बैंकर (कॉमरेड, द जिंदगी )
राघवेन्द्र सिंह – व्यवसायी (सम्पादक और साहित्यानुरागी)
राजीव रोशन – युवा लेखक,ब्लॉगर, मैनेजर (राजीव रोशन की किताब आठ शीघ्र प्रकाशित होने वाली है)
राजीव रंजन सिन्हा – शिक्षक, साहित्य विमर्श ऑनलाइन पोर्टल के संस्थापक
हम निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस निर्णायक मण्डल में शामिल होने के लिए हामी भरी और प्रतियोगिता में आई प्रविष्टियों का आँकलन कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।
प्रविष्टियों के आँकलन के मापदण्ड:
निर्णायक मण्डल के सदस्यों को निम्न मापदण्डों पर आँकलन करना था:
मापदण्ड 1: किताब कितनी अंडररेटेड है (1-5 तक मार्किंग जितनी ज्यादा अंडररेटेड उतनी ज्यादा मार्किंग 1 कम 5 सबसे ज्यादा )
मापदण्ड 2: लेखक कितना अंडररेटेड है (1-5 तक मार्किंग जितनी ज्यादा अंडररेटेड उतनी ज्यादा मार्किंग 1 कम 5 सबसे ज्यादा)
इस तरह निर्णायक मण्डल के चार सदस्यों ने हर एक किताब को अंक प्रदान किये और इसके बाद हर किताब के लिए दिए इन अंकों का औसत निकाला गया। इसके बाद हर प्रतिभागी की किताबों के अंकों को जोड़ा गया और जिन प्रतिभागियों ने शीर्ष अंक हासिल किये हैं उन्हें विजेता घोषित किया जा रहा है।
चूँकि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य अंडररेटेड किताबों को उभारना था तो हमने लेख में केवल किताबों के नामों को ही तरजीह दी है।
विजेता सूची:
हमें बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि एक बुक जर्नल की पहली प्रतियोगिता के विजेता निम्न हैं:
धनपाल तोमर, राज नारायण , गुरप्रीत सिंह
सभी विजेताओं को एक बुक जर्नल की तरफ से हार्दिक बधाई। विजेताओं को एक बुक जर्नल की तरफ से अमेज़न डॉट इन का पाँच सौ रूपये का गिफ्ट कार्ड दिया जाएगा।
अंत में ‘एक बुक जर्नल’ आप सभी का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त करता है। आशा है आप एक बुक जर्नल में होने वाली इन प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेते रहेंगे।
– विकास नैनवाल ‘अंजान’
हार्दिक धन्यवाद।
जी प्रतियोगिता में आप शामिल हुए इसके आभार.. आगे आने वाली प्रतियोगिता में भी शामिल होईयेगा…
सभी विजेताओं को अनेकों बधाइयाँ ।
जी आभार….
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं….💐💐💐💐💐
जी आभार…
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई💐💐
जी आभार…
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई💐💐
बधाई🎉
जी आभार…
बहुत सुन्दर।
विजेताओं को बधाई।
—
नूतन वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जी आभार…आपको भी नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…
अच्छी और किताबों के बारे में जानने के लिए रोचक प्रतियोगिता थी. यह आश्चर्यजनक है कि इतने पुस्तक प्रेमी होते हुए भी केवल 5 प्रविष्टियां आयीं. आगामी प्रतियोगिता की प्रतीक्षा है.
जी आभार…..प्रविष्टि का इंतजार रहेगा….
सभी विजेताओं को बहुत बधाई। अनजान जी को भी बहुत बधाई।
जी आभार….