क्राइम राइटर्स एसोसिएशन (सीडब्ल्यूए ) द्वारा वर्ष 2022 डायमंड डैगर (Diamond Dagger) विजेता की घोषणा की जा चुकी है। वर्ष 2022 का डायमंड डैगर पुरस्कार सी जे सैनसम (C J Sansom) को दिए जाने की घोषणा सी डब्ल्यूए द्वारा की गई। यह घोषणा उनके द्वारा अपनी वेबसाईट के माध्यम से की गई।
कौन हैं सी जे सैनसम
सी जे सैनसम ब्रिटेन के सर्वाधिक बिकने वाले ऐतिहासिक अपराध साहित्य लेखक हैं। उनका जन्म एडिनबर्ग में 1952 में हुआ था। उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से बी ए और फिर इतिहास में पीएचडी की। अपने शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ वक्त तक उन्होंने की तरह की नौकरियाँ की और फिर एक वकील के रूप में दोबारा शिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात पूर्णकालिक लेखन करने से पूर्व वह ससेक्स में ही प्रैक्टिस करते रहे थे।
उनका पहला उपन्यास
डिससोल्यूशन (Dissolution) 2003 में प्रकाशित होते ही छा गया था। यह शार्डलेक शृंखला का पहला उपन्यास है। शार्डलेक शृंखला के उपन्यास 1573 इसवीं के इंग्लैंड में घटित होते हैं और वह इसके नायक मैथियू शार्डलेक, जो की एक वकील है, के इर्द गिर्द घूमते हैं। शार्डलेक शृंखला के 7 उपन्यासों के अलावा वह 2 एकल उपन्यास (
विन्टर इन मैड्रिड और
डोमनियन) भी लिख चुके हैं। अब तक उनकी पुस्तकों की चालीस लाख से ऊपर प्रतियाँ बिक चुकी हैं। अपने लेखन के लिए वह कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं।
क्या है डायमंड डैगर पुरस्कार
ज्ञात हो क्राइम राइटर्स एसोसिएशन (Crime Writers Association) द्वारा दिया जाने वाला डायमंड डैगर पुरस्कार अपराध लेखन के लिए दिया जाने वाला ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। हर वर्ष यह पुरस्कार किसी ऐसे लेखक को प्रदान किया जाता है जिसने अपने जीवन में अपराध लेखन के क्षेत्र को अपनी रचनाओं द्वारा समृद्ध किया है।
यह पुरस्कार सीडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा नामांकित लेखकों की सूची में से किसी एक को दिया जाता है। इस पुरस्कार के लिए लेखकों को नामांकित करने के लिए दो जरूरी मापदंड हैं। पहला यह की लेखक का लेखन कैरियर उत्कृष्ट हो और उनका काम अंग्रेजी में प्रकाशित हुआ हो। दूसरा, यह कि उनके लेखन ने अपराध साहित्य लेखन के क्षेत्र में भरपूर योगदान दिया हो। यह पुरस्कार केवल मेरिट के आधार पर दिया जाता है। आयु, लिंग और राष्ट्रीयता की इसमें कोई बाध्यता नहीं है।
इससे पहले रूथ रेन्डेल (Ruth Rendell), ली चाइल्ड (Lee Child), एन क्लीव्स (Ann Cleeves), इयान रैन्किन (Ian Rankin), पी डी जेम्स (PD James), कॉलिन डेक्स्टर (Colin Dexter), रेजिनल्ड हिल (Reginald Hill), लिंडसे डेविस (Lindsey Davis), सू ग्रैफ्टन (Sue Grafton), एंड्रू टेलर (Andrew Taylor), पीटर लवज़ी (Peter Lovesey), जॉन ली कारे (John Le Carré) और मार्टिना कोल (Martina Cole) जैसे रचनाकार इस पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।
Post Views: 3