पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित लेखक कॉरमैक मैककार्थी (Cormac McCarthy) की नवीनतम पुस्तक 25 अक्टूबर 2022 में रिलीज की जाएगी। कॉरमैक मैककार्थी (Cormac McCarthy) की इस नवीनतम पुस्तक द पैसेंजर (The Passenger) को नोफ़ (Knof) और पिकाडोर (Picador) द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। यह दो भागों में प्रकाशित होने वाला उपन्यास है जिसका अगला भाग स्टेला मेरिस (Stella Maris) दिसम्बर 2022 में रिलीज किया जाएगा।
द पैसेंजर (The Passenger) एक बचाव गोताखोर की कहानी है। जब वह एक डूबे हुए जहाज की अवशेषों को बचाने के लिए गोता लगाता है तो उसे ये मालूम नहीं रहता है कि यह उसकी जिन्दगी की सबसे बड़ी गलती होगी और उसके साथ ऐसी चीजें होने लगेंगी जिसका ओर छोर वो समझ नहीं पायेगा।
बताते चलें इससे पूर्व कॉरमैक मैककार्थी (Cormac McCarthy) का उपन्यास द रोड (The Road) 2006 में प्रकाशित हुआ था। यह एक पिता और बेटे की यात्रा की कहानी है जो कि सभ्यता के अचानक नष्ट होने के बाद कई महीनों की यात्रा करते हैं। इस उपन्यास के लिये लेखक को 2006 का जेम्स टेट ब्लैक स्मृति सम्मान (James Tait Black Memorial Prize for Fiction) और 2007 का पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer) प्रदान किया गया था। वह अब तक दस से ऊपर उपन्यास लिख चुके हैं।