आनन्द प्रकाश जैन |
चन्दर हिन्दी अपराध साहित्य में एक प्रसिद्ध नाम हुआ है। यह मशहूर हिन्दी साहित्यकार आनंद प्रकाश जैन और उनकी पत्नी चन्द्रकान्ता जैन का लेखकीय नाम था। इस नाम से इन्होने कई जासूसी कृतियों की रचना की थी।
चन्दर ने जेम्स बांड की तर्ज पर एक किरदार भोलाशंकर की रचना की थी जो कि एक जासूसी संस्था स्वीप का नम्बर एक एजेंट था। भोलाशंकर के अतिरिक्त उन्होंने राम श्याम नाम के दो किशोर जासूसी किरदारों की रचना भी की थी। इन किरदारों को लेकर उन्होंने किशोरों के लिए कई रोमांचक उपन्यासों की रचना की थी।
चन्दर द्वारा लिखे गये उपन्यास अक्सर चन्दर पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित किये जाते थे।
उपन्यास
- डबल सीक्रेट एजेंट ००१/२
- बिजली के बेटे ००१/२
- तोप के गोले ००१/२
- आफत के परकाले ००१/२
- एटम बम ००१/२
- प्लास्टिक की औरत
- प्यार का तूफ़ान
- ढोल की पोल (सम्पादित)
- रह जा री हरजाई
- जाली टकसाल
- ब्लैक दिसम्बर
- बुत का खून
- भटके हुए
- शह और मौत
- जहरीले पंजे
- शनि की आँखें
- मौत के पंजे
- जमाईलाल
- नवेली
- रूपधर की रूपसी
- मौतघर
- चलते पुर्जे ००१/२
- रसीली
- नीले फीते का शहर
- फरार
- तरंगों के प्रेस
- पीकिंग की पतंग
- चीनी षड्यंत्र
- चीनी सुंदरी
- मौत की घाटी में
- प्रेत की परछाई
- मौत के चेहरे
- गरम गोश्त के सौदागर
- खून के खिलाड़ी
- किराए के हत्यारे
चुटकुला संग्रह
- चंदर की चकल्लस