ब्रैम स्टोकर पुरस्कार 2024 के विजेताओं की हुई घोषणा

ब्रैम स्टोकर पुरस्कार 2024 के विजेताओं की हुई घोषणा

हॉरर राइटर्स एसोसिएशन द्वारा वार्षिक रूप से दिए जाने वाले ब्रैम स्टोकर पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। हॉरर विधा में विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार की घोषणा 14 जून 2025 को स्टॉकर कॉन में आयोजित वार्षिक ब्रैम स्टोकर अवार्ड्स बैंक्वेट में की गयी।

ब्रैम स्टोकर पुरस्कार 13 श्रेणियों में दिए जाते हैं। हर श्रेणी में लगभग 5 रचनाओं ने फाइनल सूची में जगह बनाई थी जिसमें से आखिरकार एक रचना को चुना गया। केवल बाल उपन्यासों की श्रेणी में दो रचनाओं इस बार पुरस्कृत किया गया।

ब्रैम स्टोकर 2024 के विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्न रहे:

संकलन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ( सुपीरियर अचीवमेंट इन एंथोलॉजी)

डिसकंटिन्यू इफ़ डेथ एन्श्यूज़: टेल्स फ्रॉम द टिपिंग पॉइंट — कैरोल गाइज़ैंडर और अन्ना टैबोर्स्का (फ्लेम ट्री पब्लिशिंग)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट ये थे:

गल्प संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ( सुपीरियर अचीवमेंट इन फिक्शन कलेक्शन)

लव इज़ ए क्रेमेटोरियम एंड अदर टेल्स — मर्सिडीज एम. यार्डले (सेमेट्री डांस)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट ये थे:

प्रथम उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन फर्स्ट नॉवेल)

द आईज़ आर द बेस्ट पार्ट — मोनिका किम (एरेव्होन बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

ग्राफिक नॉवेल लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन ग्राफिक नॉवेल)

एच. पी. लवक्राफ्ट्स द कॉल ऑफ़ कथुल्हु — गौ तनाबे (लेखक/कलाकार) (डार्क हॉर्स बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

दीर्घ गल्प लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन लॉन्ग फिक्शन )

कूप डी ग्रेस – सोफ़िया अजरम (टाइटन बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

दीर्घ कथेतर लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन लॉन्ग नॉन फिक्शन)

हॉरर फॉर वीनिस: एवरीथिंग यू नीड टू नो अबाउट द फ़िल्म्स यू’र टू स्केयर्ड टू वॉच — एमिली सी. ह्यू (क्विर्क बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

बाल उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन मिडल ग्रेड नॉवेल)

देयर इज़ समथिंग सिनिस्टर इन सेंटर फील्ड — रॉबर्ट पी. ओटोन (सेमेट्री गेट्स मीडिया)
द क्रीपेनिंग ऑफ़ डॉगवुड हाउस — ईडन रॉयस (वाल्डन पॉन्ड प्रेस, एन इम्प्रिंट ऑफ़ हार्परकॉलिंस पब्लिशर्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन नॉवेल)

द हॉन्टिंग ऑफ़ वेल्कवुड — ग्वेंडोलिन किस्टे (एस एंड एस/सागा प्रेस)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

कविता लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन पोइट्री)

मेक्सिकन्स ऑन द मून: स्पेक्युलेटिव पोएट्री फ्रॉम ए पॉसिबल फ्यूचर — पेड्रो इनिगुएज़ (स्पेस काउबॉय बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

  • द डार्क बिटवीन द ट्वाइलाइट — जमाल हॉज (क्रिस्टल लेक पब्लिशिंग)
  • फॉक्स स्पिरिट ऑन ए डिस्टेंट क्लाउड — ली मरे (द क्यूबा प्रेस)
  • मेलेंकोलिया: ए बुक ऑफ डार्क पोएट्री — सुमिको शाऊलसन (ब्लड्जनड गर्ल्स प्रेस)
  • इमिटेशन ऑफ लाइफ — एल. मैरी वुड (फाल्स्टाफ बुक्स)
स्क्रीनप्ले लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन स्क्रीनप्ले)

द सब्सटेंस — कोराली फार्जेट (वर्किंग टाइटल फिल्म, गुड स्टोरी, ब्लैकस्मिथ)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

  • हेरेटिक — स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स (ए24, शाइनी पेनी, बेक/वुड्स)
  • नोसफेराटु — रॉबर्ट एगर्स; हेनरिक गेलीन; और ब्राम स्टोकर (फोकस फीचर्स, मेडन वॉयज पिक्चर्स, स्टूडियो 8)
  • लॉन्गलेग्स — ओस्गूड पर्किंस (सी2 मोशन पिक्चर ग्रुप, क्वेचर फीचर्स, ऑडफेलो एंटरटेनमेंट)
  • आई सॉ द टीवी ग्लो — जेन शॉनब्रुन (ए24, फ्रूट ट्री, स्मज फिल्म्स)
लघु-गल्प लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन शॉर्ट फिक्शन)

वर्सस वर्सस — लेयर्ड बैरन (“लॉन्ग डिवीज़न: स्टोरीज़ ऑफ़ सोशल डिके, सोसाइटी कोलैप्स, एंड बैड मैनर्स”) (बैड हैंड बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

लघु कथेतर लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन शॉर्ट नॉन फिक्शन)

ब्लैक्स इन फिल्म एंड कल्टिवेटेड बायस — लिसा वुड (नो मोर हॉन्टेड डॉल्स: हॉरर फ़िक्शन दैट ट्रांसेंड्स द ट्रोप्स) (वर्नन प्रेस)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

किशोर उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन वाय ए नॉवेल)

क्लाउन इन ए कॉर्नफील्ड 3: द चर्च ऑफ फ्रेंडो — एडम सेसरे (हार्परकॉलिंस चिल्ड्रन्स बुक्स)

इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:

ए प्लेस फॉर वैनिशिंग — एन फ्रेस्टेट (डेलाकोर्ट प्रेस)
कम आउट, कम आउट — नटाली सी. पार्कर (जी.पी. पुटनम’ज़ संस)
द लॉस्टिंग फाउंटेन — लोरा सेन्फ (यूनियन स्क्वायर एंड कंपनी)
द ब्लोंड डाइज़ फर्स्ट — जोएल वेलिंगटन (साइमन एंड शूस्टर)

इन पुरस्कारों के अतिरिक्त निम्न विशेष पुरस्कार भी इस समारोह के दौरान प्रदान किये गए:

विशेष प्रेस पुरस्कार (स्पैशलिटी प्रेस अवॉर्ड)

मोचा मेमोयर्स प्रेस,निकोल गिवेंस कुर्त्ज

कैरन लैंडसेल सिल्वर हैमर अवार्ड

जोनाथन लीज़

मेंटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड

ग्रेचेन मैकनील

रिचर्ड लेमन प्रेसिडेंट’ज़ अवार्ड फॉर सर्विस

मैक्सवेल आई. गोल्ड

क्या हैं ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स

हर वर्ष हॉरर राइटर्स असोसिएशन (Horror Writers Association) द्वारा हॉरर विधा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लेखकों को ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) से नवाजा जाता है।  

ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) प्रसिद्ध उपन्यास ड्रेकुला के लेखक ब्रेम स्टोकर के नाम पर 1988 से लगातार दिया जाता रहा है। अलग अलग श्रेणी में रचनाओं को यह पुरस्कार दिया जाता रहा है। 


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Author

  • एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *