हॉरर राइटर्स एसोसिएशन द्वारा वार्षिक रूप से दिए जाने वाले ब्रैम स्टोकर पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है। हॉरर विधा में विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले इस पुरस्कार की घोषणा 14 जून 2025 को स्टॉकर कॉन में आयोजित वार्षिक ब्रैम स्टोकर अवार्ड्स बैंक्वेट में की गयी।
ब्रैम स्टोकर पुरस्कार 13 श्रेणियों में दिए जाते हैं। हर श्रेणी में लगभग 5 रचनाओं ने फाइनल सूची में जगह बनाई थी जिसमें से आखिरकार एक रचना को चुना गया। केवल बाल उपन्यासों की श्रेणी में दो रचनाओं इस बार पुरस्कृत किया गया।
ब्रैम स्टोकर 2024 के विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्न रहे:
संकलन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ( सुपीरियर अचीवमेंट इन एंथोलॉजी)
डिसकंटिन्यू इफ़ डेथ एन्श्यूज़: टेल्स फ्रॉम द टिपिंग पॉइंट — कैरोल गाइज़ैंडर और अन्ना टैबोर्स्का (फ्लेम ट्री पब्लिशिंग)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट ये थे:
- बरी योर गेज़: एन एंथोलॉजी ऑफ़ ट्रैजिक क्वियर हॉरर — सोफ़िया अजरम (घुलिश बुक्स)
- वी मोस्टली कम आउट एट नाइट: 15 क्वियर टेल्स ऑफ़ मॉन्स्टर्स, एंजल्स एंड अदर क्रीचर्स — रॉब कॉस्टेलो (रनिंग प्रेस)
- लॉन्ग डिवीज़न: स्टोरीज़ ऑफ़ सोशल डिके, सोसाइटी कॉलैप्स, एंड बैड मैनर्स —डग मुरानो और माइकल बेली (बैड हैंड बुक्स)
- मदर नोज़ बेस्ट: टेल्स ऑफ़ होममेड हॉरर (ए वुमन इन हॉरर एंथोलॉजी) — लिंडी रयान (ब्लैक स्पॉट बुक्स)
गल्प संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि ( सुपीरियर अचीवमेंट इन फिक्शन कलेक्शन)
लव इज़ ए क्रेमेटोरियम एंड अदर टेल्स — मर्सिडीज एम. यार्डले (सेमेट्री डांस)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट ये थे:
- नॉट ए स्पेक ऑफ़ लाइट — लेयर्ड बैरन (बैड हैंड बुक्स)
- ए सनी प्लेस फॉर शेडी पीपल — मारियाना एनरिकेज़ (पेंगुइन)
- द डेड स्पॉट: स्टोरीज़ ऑफ़ लॉस्ट गर्ल्स — एंजेला सिल्वेन (डार्क मैटर इंक)
- ओल्ड मॉन्स्टर्स नेवर डाई — टिम वैगनर (विंडिंग रोड स्टोरीज़)
प्रथम उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन फर्स्ट नॉवेल)
द आईज़ आर द बेस्ट पार्ट — मोनिका किम (एरेव्होन बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- मिडनाइट रूम्स — डॉनये कोल्स (अमिस्टेड)
- होलो गर्ल्स — जेसिका ड्रेक-थॉमस (सेमेट्री डांस पब्लिकेशन्स)
- दिस रैचेड वैली — जेनी कीफर (क्विर्क बुक्स)
- ब्लेस योर हार्ट — लिंडी रयान (मिनोटॉर बुक्स)
ग्राफिक नॉवेल लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन ग्राफिक नॉवेल)
एच. पी. लवक्राफ्ट्स द कॉल ऑफ़ कथुल्हु — गौ तनाबे (लेखक/कलाकार) (डार्क हॉर्स बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- द फॉक्स मेडेंस — रॉबिन हा (लेखक/कलाकार) (हार्परकॉलिंस चिल्ड्रन्स बुक्स)
- टेंडर — बेथ हेटलैंड (लेखक/कलाकार) (फैंटाग्राफिक्स बुक्स)
- बिनीथ द ट्रीज़ व्हेयर नोबडी सीज़ — पैट्रिक होर्वथ (लेखक/कलाकार) (पेंगुइन रैंडम हाउस)
- क्राइसेंथेमम अंडर द वेव्स — मैगी अम्बर (लेखक/कलाकार) (मैगी अम्बर एलएलसी)
दीर्घ गल्प लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन लॉन्ग फिक्शन )
कूप डी ग्रेस – सोफ़िया अजरम (टाइटन बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- रेस्ट स्टॉप – नैट कैसिडी (शॉर्टवेव पब्लिशिंग)
- किल योर डार्लिंग – क्ले मैकलॉड चैपमैन (बैड हैंड बुक्स)
- “ऑल द पार्ट्स ऑफ़ यू दैट वॉन्ट ईज़िली बर्न” (दिस स्किन वाज़ वन्स माइन एंड अदर डिस्टर्बेंस) – एरिक लारोका (टाइटन बुक्स)
- होलो टंग – ईडन रॉयस (रॉ डॉग स्क्रीमिंग प्रेस)
दीर्घ कथेतर लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन लॉन्ग नॉन फिक्शन)
हॉरर फॉर वीनिस: एवरीथिंग यू नीड टू नो अबाउट द फ़िल्म्स यू’र टू स्केयर्ड टू वॉच — एमिली सी. ह्यू (क्विर्क बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- फीडिंग द मॉन्स्टर: व्हाई हॉरर हज़ ए होल्ड ऑन अस — अन्ना बोगुटस्काया (फैबर एंड फैबर)
- अमेरिकन स्केरी: ए हिस्ट्री ऑफ़ हॉरर, फ्रॉम सलेम टू स्टीफन किंग एंड बियॉन्ड — जेरेमी डाउबर (अल्गोनक्विन बुक्स ऑफ़ चैपल हिल)
- आई स्पिट ऑन योर सेलुलॉइड: द हिस्ट्री ऑफ़ वुमन डायरेक्टिंग हॉरर मूवीज़ — हेडी हनीकट (हेडप्रेस)
- नो मोर हॉन्टेड डॉल्स: हॉरर फ़िक्शन दैट ट्रांसेंड्स द ट्रोप्स — कैसेंड्रा ओ’सुलिवन सच्चर , स. (वर्नन प्रेस)
बाल उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन मिडल ग्रेड नॉवेल)
देयर इज़ समथिंग सिनिस्टर इन सेंटर फील्ड — रॉबर्ट पी. ओटोन (सेमेट्री गेट्स मीडिया)
द क्रीपेनिंग ऑफ़ डॉगवुड हाउस — ईडन रॉयस (वाल्डन पॉन्ड प्रेस, एन इम्प्रिंट ऑफ़ हार्परकॉलिंस पब्लिशर्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- द कर्स ऑफ़ ईलग्रास बोग — मैरी एवरलिंग (रेज़रबिल)
- द विच इन द वुड्स — माइकलब्रेंट कॉलिंग्स (शैडो माउंटेन पब्लिशिंग)
- द नो-ब्रेनर्स गाइड टू डीकंपोज़िशन — एड्रियाना क्यूवास (हार्परकॉलिंस चिल्ड्रन्स बुक्स)
उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन नॉवेल)
द हॉन्टिंग ऑफ़ वेल्कवुड — ग्वेंडोलिन किस्टे (एस एंड एस/सागा प्रेस)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- हाउस ऑफ़ बोन एंड रेन — गैबिनो इग्लेसियस (मुलहोलैंड बुक्स इन यूएस; टाइटन बुक्स इन यूके)
- आई वाज़ ए टीनएज स्लैशर — स्टीफन ग्राहम जोन्स (एस एंड एस/सागा प्रेस इन यूएस; टाइटन बुक्स इन यूके)
- इंसिडेंट्स अराउंड द हाउस — जोश मालेरमैन (डेल रे)
- हॉरर मूवी — पॉल ट्रेम्बले (विलियम मोरो इन यूएस; टाइटन बुक्स इन यूके)
कविता लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन पोइट्री)
मेक्सिकन्स ऑन द मून: स्पेक्युलेटिव पोएट्री फ्रॉम ए पॉसिबल फ्यूचर — पेड्रो इनिगुएज़ (स्पेस काउबॉय बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- द डार्क बिटवीन द ट्वाइलाइट — जमाल हॉज (क्रिस्टल लेक पब्लिशिंग)
- फॉक्स स्पिरिट ऑन ए डिस्टेंट क्लाउड — ली मरे (द क्यूबा प्रेस)
- मेलेंकोलिया: ए बुक ऑफ डार्क पोएट्री — सुमिको शाऊलसन (ब्लड्जनड गर्ल्स प्रेस)
- इमिटेशन ऑफ लाइफ — एल. मैरी वुड (फाल्स्टाफ बुक्स)
स्क्रीनप्ले लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन स्क्रीनप्ले)
द सब्सटेंस — कोराली फार्जेट (वर्किंग टाइटल फिल्म, गुड स्टोरी, ब्लैकस्मिथ)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- हेरेटिक — स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स (ए24, शाइनी पेनी, बेक/वुड्स)
- नोसफेराटु — रॉबर्ट एगर्स; हेनरिक गेलीन; और ब्राम स्टोकर (फोकस फीचर्स, मेडन वॉयज पिक्चर्स, स्टूडियो 8)
- लॉन्गलेग्स — ओस्गूड पर्किंस (सी2 मोशन पिक्चर ग्रुप, क्वेचर फीचर्स, ऑडफेलो एंटरटेनमेंट)
- आई सॉ द टीवी ग्लो — जेन शॉनब्रुन (ए24, फ्रूट ट्री, स्मज फिल्म्स)
लघु-गल्प लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन शॉर्ट फिक्शन)
वर्सस वर्सस — लेयर्ड बैरन (“लॉन्ग डिवीज़न: स्टोरीज़ ऑफ़ सोशल डिके, सोसाइटी कोलैप्स, एंड बैड मैनर्स”) (बैड हैंड बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- एंड शी हैड बीन सो रिज़नेबल — रेचल बोल्टन (एपेक्स मैगज़ीन इश्यू 147) (एपेक्स बुक कंपनी)
- टू द वुल्व्स — साशा ब्राउन (वीर्ड हॉरर #9) (अंडरटो पब्लिकेशन्स)
- टेन थाउज़ेंड क्रॉलिंग चिल्ड्रन — आर. ए. बसबी (नाइटमेयर मैगज़ीन जनवरी 2024) (एडमांट प्रेस)
- शी शेड्स हर स्किन — रेवेन जैकुबोवस्की (नाइटमेयर मैगज़ीन नवंबर 2024) (एडमांट प्रेस)
लघु कथेतर लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन शॉर्ट नॉन फिक्शन)
ब्लैक्स इन फिल्म एंड कल्टिवेटेड बायस — लिसा वुड (नो मोर हॉन्टेड डॉल्स: हॉरर फ़िक्शन दैट ट्रांसेंड्स द ट्रोप्स) (वर्नन प्रेस)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
- स्क्रीमिन’ इन द रेन: द ऑर्केस्ट्रेशन ऑफ़ कैथार्सिस इन विलियम कैसल’ज़ द टिंगलर — माइकल अर्नज़ेन (वाट स्लीप्स बिनीथ)
- द हॉरर ऑफ़ डोना बेर्ज़ाटो एंड हर फीस्ट ऑफ़ द सेवन फिशेज़ — विंस लिएगुन्नो (यू आर नॉट अलोन इन द डार्क) (सेमेट्री डांस पब्लिकेशन्स)
- हिडन हिस्ट्रीज़: द मेनी घोस्ट्स ऑफ़ डिज़्नीज़ हॉन्टेड मैनशन — जेफ्री एंड्रयू वेनस्टॉक (डिज़्नी गॉथिक: डार्क शैडोज़ इन द हाउस ऑफ़ माउस) (रोमन एंड लिटिलफ़ील्ड पब्लिशिंग ग्रुप, इंक.)
- जैक्सन एंड हॉन्टिंग ऑफ़ द स्टेज — केविन जे. वेटमोर, जूनियर (जर्नल ऑफ़ शर्ली जैक्सन स्टडीज़ वॉल्यूम 2 नंबर 1) (शर्ली जैक्सन सोसाइटी)
किशोर उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (सुपीरियर अचीवमेंट इन वाय ए नॉवेल)
क्लाउन इन ए कॉर्नफील्ड 3: द चर्च ऑफ फ्रेंडो — एडम सेसरे (हार्परकॉलिंस चिल्ड्रन्स बुक्स)
इस श्रेणी के अन्य फाइनलिस्ट्स ये थे:
ए प्लेस फॉर वैनिशिंग — एन फ्रेस्टेट (डेलाकोर्ट प्रेस)
कम आउट, कम आउट — नटाली सी. पार्कर (जी.पी. पुटनम’ज़ संस)
द लॉस्टिंग फाउंटेन — लोरा सेन्फ (यूनियन स्क्वायर एंड कंपनी)
द ब्लोंड डाइज़ फर्स्ट — जोएल वेलिंगटन (साइमन एंड शूस्टर)
इन पुरस्कारों के अतिरिक्त निम्न विशेष पुरस्कार भी इस समारोह के दौरान प्रदान किये गए:
विशेष प्रेस पुरस्कार (स्पैशलिटी प्रेस अवॉर्ड)
मोचा मेमोयर्स प्रेस,निकोल गिवेंस कुर्त्ज
कैरन लैंडसेल सिल्वर हैमर अवार्ड
जोनाथन लीज़
मेंटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड
ग्रेचेन मैकनील
रिचर्ड लेमन प्रेसिडेंट’ज़ अवार्ड फॉर सर्विस
मैक्सवेल आई. गोल्ड
क्या हैं ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स
हर वर्ष हॉरर राइटर्स असोसिएशन (Horror Writers Association) द्वारा हॉरर विधा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लेखकों को ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) से नवाजा जाता है।
ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) प्रसिद्ध उपन्यास ड्रेकुला के लेखक ब्रेम स्टोकर के नाम पर 1988 से लगातार दिया जाता रहा है। अलग अलग श्रेणी में रचनाओं को यह पुरस्कार दिया जाता रहा है।