ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स 2020 के फाइनलिस्टस की सूची हुई घोषित

ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स 2020 के फाइनलिस्टस का नाम हुआ घोषित

हर वर्ष हॉरर राइटर्स असोसिएशन (Horror Writers Association) द्वारा हॉरर विधा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लेखकों को पुरस्कार से नवाजा जाता है।  यह पुरस्कार ड्रेकुला के लेखक ब्रेम स्टोकर के नाम पर 1988 से लगातार दिया जाता रहा है। 

वर्ष 2020 के ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) के फाइनलिस्ट्स की सूची निम्न है:

 उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Novel)

प्रथम उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a First Novel)

 ग्राफिक नॉवल में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Graphic Novel)

किशोर उपन्यास में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Young Adult Novel)

लम्बी कहानी लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Long Fiction)

लघु-कथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Fiction)

गल्प संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि  (Superior Achievement in a Fiction Collection)

पटकथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Screenplay)

  • कलर आउट ऑफ़ स्पेस (Color Out of Space) – स्कारलेट ऐमेरिस (Scarlett Amaris)  | रिचर्ड स्टेनली (Richard Stanley)  
  • लवक्राफ्ट कंट्री, सीजन 1, एपिसोड 1: सनडाउन (Lovecraft Country, Season 1, Episode 1: Sundown) – मीशा ग्रीन (Misha Green)
  • लवक्राफ्ट कंट्री, सीजन 1, एपिसोड 8: जिग अ बू  (Lovecraft Country, Season 1, Episode 8: Jig-a-Bobo )- मीशा ग्रीन  (Misha Green) – इहुओमा ओफोर्डायर(Ihuoma Ofordire)
  • द होंटिंग ऑफ़ ब्लाय मैनर, सीजन 1,एपिसोड 5: द अल्टर ऑफ़ डेड (The Haunting of Bly Manor, Season 1, Episode 5: The Altar of the Dead ) – एंजेला लामन्ना (Angela LaManna) 
  • द इंविसिबल मैन (The Invisible Man) – लेह व्हानेल (Leigh Whannell)

कविता संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Poetry Collection)

संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in an Anthology)

कथेतर साहित्य में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Non-Fiction)

लघुकथेतर रचना में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Non-Fiction)

  • द बिलव्ड होंटिंग ऑफ़ हिल हाउस: एन एक्सामिनेशन ऑफ़ मोंस्ट्रस मदर हुड (The Beloved Haunting of Hill House: An Examination of Monstrous Motherhood) – रोंडा जैकसन जोसफ (Rhonda Jackson Joseph) | द स्ट्रीमिंग ऑफ़ हिल हाउस: एसेज ऑन द होंटिंग नेटफ्लिक्स एडाप्टेशन  (The Streaming of Hill House: Essays on the Haunting Netflix Adaption) में प्रकाशित 
  • आई नीड टू बिलीव (I Need to Believe) – सिंथिया पेल्याओ ( Cynthia Pelayo) | साउथवेस्ट रिव्यु  (Southwest Review Volume 105.3) में प्रकाशित
  • लॉस्ट फाउंड एंड फाइनली अनबाउंड: द स्ट्रेंज हिस्ट्री ऑफ़ द 1910 एडिसन फ्रेंकनस्टीन (Lost, Found, and Finally Unbound: The Strange History of the 1910 Edison Frankenstein) – कैली रोबिनसन (Kelly Robinson) | र्यू मोर्ग मैगज़ीन (Rue Morgue Magazine, June 2020) में प्रकाशित 
  • फाइनल गर्ल: अ लाइफ इन हॉरर (Final Girl: A Life in Horror) – क्रिस्टीना संजी (Christina Sng)  | इंटरस्टेलर फ्लाइट मैगज़ीन (Interstellar Flight Magazine, October 2020) में प्रकाशित
  • स्पीकिंग ऑफ़ हॉरर (Speaking of Horror) – टिम वेगोनर (Tim Waggoner) | द राइटर (The Writer) में प्रकाशित
फाइनल बैलट हॉरर राइटर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मार्च 1 2021 से मार्च 15 2021 के बीच की जाएगी।  विजेताओं की घोषणा मई 20 से मई 23 2021 के बीच होने वाली स्टोकरकॉन 2021 में ऑनलाइन समारोह के दौरान की जाएगी।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर लिखना पसंद है। साहित्य में गहरी रूचि है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *