90 के दशक के बच्चों और किशोरों के लिए शक्तिमान का अपना महत्व रहा है। शक्तिमान के प्रति जो दीवानगी उस समय के बच्चों, किशोरों और यहाँ तक कई बार वयस्कों में भी देखने को मिली वह भारतीय धारावाहिक में शायद किसी और किरदार को देखने को मिली होगी। और हो भी क्यों न? शक्तिमान भारत का पहला सुपर हीरो जो था जिसे टीवी के परदे पर देखा गया था। इससे पहले भारतीय सुपर हीरो को लोगों ने कॉमिक बुक के पृष्ठों में ही देखा था। ऐसे में शक्तिमान का एक अलग सा आकर्षण था जिस पर हर कोई बंध गया था। और ये आकर्षण आज भी खत्म नहीं हुआ है।
ऐसे में शक्तिमान के प्रशंसकों के लिए यह खुशखबरी और अधिक मायने रखती है। शक्तिमान एक बार फिर वापस आ गया है। इस बार शक्तिमान एक ऑडियो शृंखला के रूप में आया है। 40 एपिसोड की यह ऑडियो शृंखला पॉकेट एफ एम में प्रसारित की जा रही है और इसे सुनकर शक्तिमान के प्रशंसक अपने प्रिय सुपर हीरो के नए कारनामों का मज़ा ले सकते हैं।
शृंखला के विषय में पॉकेट एफ एम में जानकारी है उसके अनुसार शक्तिमान को बीस साल बाद अपनी ताकतों को वापस धारण करना पड़ता है क्योंकि इस बार धरती को खतरा बुराई से नहीं है बल्कि यह खतरा अच्छाई से निकला है। शक्तिमान उन्हीं लोगों से धरती की रक्षा करते दिखता है जिन्होंने कभी धरती की रक्षा का का जिम्मा लिया था।
इस ऑडियो सीरीज को मुकेश खन्ना और सिद्धार्थ द्वारा लिखा गया है और ऑडियो सीरीज के किरदारों को मुकेश खन्ना, मानिनी डे, संकेत महात्रे जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज से सजीव किया है।
शृंखला आप यहाँ क्लिक करके सुन सकते हैं और अगर आपके फोन पर पॉकेट एफ एम है तो आप पूरी शृंखला का मुफ़्त में मज़ा ले सकते हैं।
बताते चलें मूल धारावाहिक के अलावा शक्तिमान पहले भी अलग अलग माध्यम से दर्शकों के बीच आ चुका है। शक्तिमान पर फीचर फिल्म हमारा हीरो शक्तिमान (2013), एक एनिमेटेड शृंखला शक्तिमान: द एनिमेटेड सीरीज (2011-2012) आयी थी। शक्तिमान पर कॉमिक बुक भी प्रकाशित हुए थे जिन्हें हिंदी और अंग्रेजी में डायमंड कॉमिक्स (9 के करीब कॉमिक बुक) और राज कॉमिक्स (13 कॉमिक बुक) द्वारा प्रकाशित किया था।
