नीयो मार्श अवार्ड्स 2022 के फाइनलिस्ट्स की हुई घोषणा

 

नीयो मार्श अवार्ड्स 2022 के फाइनलिस्ट्स की हुई घोषणा

न्यू जीलैंड में अपराध कथा के लिए दिए जाने वाले नीयो मार्श अवार्ड्स (Ngaio Marsh Awards) 2022 के लिए नामांकित रचनाओ की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 29 अगस्त 2022 को की गई। 

 न्यू जीलैंड की अपराध कथाओं को प्रोत्साहित करने वाले यह पुरस्कार दो श्रेणियों में दिए जाते रहे हैं। वर्ष 2022 के पुरस्कारों के लिए वही रचनाएँ मान्य थी जो कि वर्ष 2021 में प्रथम बार प्रकाशित हुई थीं। 

वर्ष 2022 में जिन रचनाओं को नामांकित किया गया है वह निम्न हैं:

सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास (For Best First Novel)

  • आईसोबार प्रीसिंक्ट (Isobar Precinct) – एंजलीक कासमारा (Angelique Kasmara)
  •  बिफोर यू नियू माई नेम (Before You Knew My Name) – जैकलीन बबलिट्ज़ (Jacqueline Bublitz)
  •  वेकिंग द टाइगर (Waking The Tiger) –  मार्क वाईटमैन  (Mark Wightman)
  • स्मॉल माउथ डेमन (Small Mouth Demon) – मैट ज़्वार्ट्ज (Matt Zwartz)
  • शेडो ओवर एडमंड स्ट्रीट (Shadow Over Edmund Street) – सुजेन फ्रैंकहैम (Suzanne Frankham)

सर्वश्रेष्ठ उपन्यास (For Best Novel)

  • द डेविल्स यू नो (The Devils You know) – बेन सैंडर्स (Ben Sanders)
  • बिफोर यू नियू माई नेम (Before You Knew My Name) – जैकलीन बबलिट्ज़ (Jacqueline Bublitz)
  • शीज़ अ किलर (She’s a Killer) – क्रिस्टन मैकडूगल (Kirsten McDougall)
  •  क्वाइट इन हर बोन्स (Quiet In Her Bones) – नलिनी सिंह (Nalini Singh)
  •  द क्वाइट पीपल (The Quiet People) by पॉल क्लीव (Paul Cleave)
  •  नैन्सी बिजनेस (Nancy Business) – आर डब्ल्यू आर मैकडोनाल्ड (R W R McDonald)

विजेताओं की घोषणा 15 सितंबर 2022 को की जायेगी। 

नीयो मार्श पुरस्कार (Ngaio Marsh Awards)

वर्ष 2010 में शुरू हुए नीयो मार्श पुरस्कार न्यू जीलैंड में प्रकाशित अपराध कथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते रहे हैं। इन पुरस्कारों की शुरुआत वकील से पत्रकार बने क्रेग सिस्टरसन द्वारा की गई थी। पुरस्कारों को न्यू जीलैंड की प्रसिद्ध अपराध कथा लेखिका नीयो मार्श के नाम पर प्रदान किया जाता रहा है। पुरस्कार विजेताओं को एक प्लाक और नगद राशि प्रदान की जाती है। 


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *