मशहूर अमेरिकी लेखक जॉन ग्रिशम (John Grisham) अपने लीगल थ्रिलर्स (कोर्टरूम ड्रामाओं) के लिये अपने पाठकों के बीच में जाने जाते हैं। उनके उपन्यासों की उनके पाठकों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। ऐसे में उनका नवीन उपन्यास आने की खबर उनके लिए खुशी का बायस हो सकती है और यह खुशी जल्द ही उनके पाठकों को मिलने वाली है।
जॉन ग्रिशम (John Grisham) का नवीन उपन्यास द बॉयज फ्रॉम बिलॉक्सी (The Boys From Biloxi) अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जायेगा। उनका नवीन उपन्यास होडर एण्ड स्टोटन (Hoddor & Stoughton) द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।
द बॉयज फ्रॉम बिलॉक्सी (The Boys From Biloxi) दो दोस्तों कीथ रूडी और ह्यू मेलको के साथ-साथ बिलॉक्सी की कहानी भी है। वह बिलोक्सी जो पिछले 100 सालों से अपने तटों, रिसॉरटों और सी फूड के लिए जाना जाता है लेकिन जिसका एक स्याह हिस्सा भी है जहाँ अपराधी हैं।
कीथ और ह्यू दोनों बचपन के दोस्त हैं जो साठ के दशक में साथ साथ बड़े हुए लेकिन जिन्दगी इन्हें अलग अलग दिशाओं में ले गई। जहाँ कीथ के पिता एक बड़े वकील बने और कीथ भी उनके नक्शेकदम पर चला वहीं ह्यू के पिता बिलॉक्सी की आपराधिक दुनिया के शहंशाह बने और ह्यू अब उनके क्लबों का संचालन करता है। लेकिन इनकी दोस्ती अब तक बरकरार रही थी लेकिन अब एक मामले के चलते यह दोनों परिवार आमने सामने खड़े हैं।
जॉन ग्रिशम (John Grisham) अपने तेज रफ्तार घुमावदार कथानको के लिए जाने जाते हैं और उनका यह नवीनतम उपन्यास भी ऐसे ही रॉलरकोस्टर राइड होने की सम्भावना रखता है।
ज्ञात हो इससे पूर्व जॉन ग्रिशम (John Grisham) का लघु-उपन्यासों का संग्रह स्पारिंग पार्टनर्स (Sparring Partners) मई 2022 में आया था जिसमें उनके तीन लघु-उपन्यासों होमकमिंग (Homecoming), स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon) और द स्पारिंग पार्टनर्स (The Sparring Partners) को संकलित किया गया था। अगर उपन्यास की बात की जाए तो इससे पूर्व उनका उपन्यास द जजेस लिस्ट (The Judge’s List) पिछले वर्ष यानी अक्टूबर 2021 में रिलीज हुआ था। द जजेस लिस्ट (The Judge’s List) का पेपरबैक संस्करण इसी वर्ष जुलाई में रिलीज किया गया था।