लेखक आकाश पाठक का नवीन उपन्यास रिलीज़ हो चुका है। उनका यह नवीन उपन्यास आज़ाद क़ैदी साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। उपन्यास के रिलीज़ होने की घोषणा प्रकाशक द्वारा अपने फेसबुक पृष्ठ पर की गयी।

‘आज़ाद क़ैदी’ में पाठकों को लेखक का नवीन किरदार प्राइवेट इंवेस्टिगेटर अक्षय गाँव के बीच बसी एक हवेली में हुए एक देवता समान भले इंसान के कत्ल की तहकीकात करता दिखेगा। यह पहली दफा है जब लेखक आकाश पाठक अपराध साहित्य की जासूसी विधा (डिटेक्टिव फिक्शन) में हाथ आजमा रहे हैं। इससे पूर्व वो फैंटेसी शृंखला सव्यासाची और एक किरदार अर्जुन को लेकर छह लघु-उपन्यासों की रोमांचकथा शृंखला अर्जुन सीरीज लिख चुके हैं। इसके साथ-साथ आकाश कॉमिक बुक्स लेखन भी करते रहे हैं और उन्होंने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म योद्धा के कॉमिक बुक संस्करण पर भी कार्य किया था।
अपने पहले डिटेक्टिव फिक्शन ‘आज़ाद क़ैदी’ के विषय में बात करते हुए आकाश ने कहा कि उन्हें खुद जासूसी साहित्य पढ़ना पसंद है और वो बहुत दिनों से इसमें हाथ आजमाना चाहते थे। ऐसे में अब उन्होंने ये कोशिश की है और अब इस कोशिश के विषय में पाठकों की राय जानने के लिए उत्सुक हैं।
‘आज़ाद क़ैदी’ प्रकाशन की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों पर खरीदी जा सकती है।
