भारतीय कॉमिक बुक किरदारों की बात करें तो चाचा चौधरी एक ऐसा नाम है जो सबसे अधिक प्रसिद्ध कॉमिक बुक किरदारों में आता है। लाल पगड़ी सिर पर बाँधे, चेहरे पर बड़ी बड़ी घनी मूँछें लिये और हाथ में छड़ी थामे हुए इस कृशकाय शरीर के मालिक का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है और अपने इसी दिमाग के बदौलत यह बड़े बड़े काम चुटकियों में निपटा देते है। वहीं जब कभी ताकत की बात आती है तो इनकी ताकत है इनका बारह फुटा भतीजा साबू, जो वैसे तो जुपिटर का प्राणी है, लेकिन धरती में यह चाचा के साथ रहता है और उन पर जान न्यौछावर करने को तैयार रहता है। चाचा चौधरी और साबू मिलकर शायद ऐसी कोई भी मुसीबत हो जिसका सामना न कर पाते हों। 1971 में प्रथम बार लोटपोट पत्रिका में प्रकाशित हुए इस किरदार ने आते ही बच्चों के बीच प्रसिद्धि पा ली थी। तब से लेकर अब यह प्रसिद्धि जस की तस बनी है। यही कारण है 2021 में चाचा चौधरी को नमामि गंगे के मैस्काट (शुभंकर) के रूप में चुना गया था।
अब चाचा चौधरी और साबू की यह जगप्रसिद्ध जोड़ी एक बार फिर अपने प्रशंसकों के समक्ष नये रूप में आ चुकी है। इस बार चाचा चौधरी, साबू, बिन्नी चाची और एक नवीन किरदार छवि से आप एक नये माध्यम पर मुलाकात कर पाएँगे। चाचा चौधरी की यह नवीन सीरीज ‘चाचा चौधरी रिटर्न्स’ कुकू एफ एम पर ऑडियो के रूप में रिलीज हो चुकी है।
दस एपिसोड की इस सीरीज को लिखा है लेखक प्रसिद्ध कॉमिक बुक लेखक नितिन मिश्रा ने और इसका निर्माण किया है श्री प्राण कुमार शर्मा के बेटे निखिल प्राण ने। इस सीरीज को डायरेक्ट प्रणव शशांक ने किया है। इस शृंखला में निम्न एपिसोड हैं:
- लकड़बग्घा
- डिस्को एजेंट्स
- जानलेवा वेयरवुल्फ़
- खूनी प्रेत
- आदमखोर एलीयन
- मास्टर
- ज़ोम्बीज़ का आतंक
- मशीन गन
- सीक्रिट प्रोजेक्ट
- चाचा की मौत
जहाँ चाचा चौधरी के कॉमिक बुक्स बच्चों के लिए लक्ष्य करके बनाए जाते थे वहीं यह सीरीज उन वयस्कों के लिए हैं जो की चाचा चौधरी को पढ़ते हुए बढ़े हुए हैं। जहाँ मूल रूप से चाचा चौधरी की कहानियाँ हल्की फुलकी और सरल हुआ करती थीं वहीं इस शृंखला की कहानियाँ थोड़ा जटिल हैं और हॉरर की श्रेणी में रखी जा सकती हैं। यहाँ चाचा चौधरी और उनके साथी क्रूर आतंकवादी, वेयरवुल्फ़, परग्रही और ऐसे ही खतरनाक दुश्मनों से दो चार होते हैं। यह सभी कहानियाँ धर्मनगर नामक शहर में घटित हो रही हैं।
ऐसे में अगर आप कॉजी वाइब की तलाश में इधर आएँगे तो आपको एक अलग तरह का झटका लग सकता है। पर आपको हॉरर का तड़का लिए रहस्यकथाएँ सुननी पसंद हैं तो आपको यह शृंखला पसंद आ सकती है।
यह शृंखला आप निम्न लिंक पर जाकर सुन सकते हैं: