अनिल गर्ग मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं। अब तक अनिल गर्ग बीस से ऊपर पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं। जासूस अनुज और बलमा सीरीज नाम से वह दो श्रृंखलाएँ लिखते हैं जिनके अंतर्गत वह जासूसी और थ्रिलर उपन्यास लिखते हैं। यदा कदा वह सामाजिक कहानियाँ और उपन्यासों पर भी हाथ आजमाते रहते हैं।
उन्होंने अपने लेखन की शुरुआत प्रतिलिपि प्लेटफार्म से की जहाँ पर उनकी प्रकाशित रचनाओं को 28 लाख से ज्यादा बार पढ़ा जा चुका है। प्रतिलिपि के पश्चात अब उन्होंने अपने उपन्यास अमेज़न किंडल प्लेटफार्म पर प्रकाशित किये हैं। हाल ही में उनके उपन्यासों के पेपरबैक संस्करण भी प्रकाशित हुए हैं। अनिल गर्ग के उपन्यासों को जितना लोग पढ़ना पसंद करते हैं उतना ही उनके उपन्यासों की ऑडियो बुक्स भी श्रोताओं के बीच प्रसिद्ध हैं। कुकू एफ एम में प्रकाशित उनके उपन्यासों पर बनी ऑडियो सीरीज को हजारों लोगों द्वारा सुना जा चुका है।