संक्षिप्त परिचय
मोहन मौर्य का जन्म जयपुर जिले के एक छोटे से गाँव बल्लुपुरा में हुआ था। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और अब एच पी सी एल में कार्यरत हैं।
वह हिन्दी उपन्यासकार हैं जो मुख्यतः अपराध कथा लेखन करते हैं।
एक हसीन कत्ल उनका पहला उपन्यास था जो उन्होंने कॉलेज में आने के पश्चात लिखना शुरू किया था और वह 2016 में सूरज पॉकेट बुक्स (Sooraj Pocket Books) से प्रकाशित हुआ था।
मुख्य कृतियाँ:
उपन्यास
- एक हसीन कत्ल (अमेज़न)
- ऑपरेशन ए ए ए (अमेज़न)
- चक्रव्यूह (अमेज़न)
- वो बेगुनाह थी (अमेज़न)
- मैं गुनहगार हूँ
(पुस्तकों के नाम पर क्लिक करके आप उन पर लिखी पाठकीय टिप्पणी पढ़ सकते हैं।)
एक बुक जर्नल में मौजूद मोहन मौर्य से जुड़े आलेख एंव साक्षात्कार: