ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) 2020 के विजेताओं के नाम हॉरर राइटर्स एसोसिएशन द्वारा घोषित किये गये।
हर वर्ष हॉरर राइटर्स असोसिएशन (Horror Writers Association) द्वारा हॉरर विधा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लेखकों को ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) से नवाजा जाता है।
ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) प्रसिद्ध उपन्यास ड्रेकुला के लेखक ब्रेम स्टोकर के नाम पर 1988 से लगातार दिया जाता रहा है। अलग अलग श्रेणी में रचनाओं को यह पुरस्कार दिया जाता रहा है।
पुरस्कारों की घोषणा स्टोकरकॉन 2021 में हुए एक ऑनलाइन समारोह के दौरान की गई।
वर्ष 2020 के ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) के विजेताओं के नाम निम्न है:
उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Novel)
द ओनली गुड इंडियनस (The Only Good Indians) – स्टेफेन ग्राहम जोन्स (Stephen Graham Jones )
प्रथम उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a First Novel)
द फोर्थ होर (The Fourth Whore) – ईवी नाईट (EV Knight)
ग्राफिक नॉवल में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Graphic Novel)
मैरी शेली प्रेजेंट्स (Mary Shelley Presents) – नैंसी होल्डर (Nancy Holder) (author) | चिआरा डी फ्रंचिया (Chiara Di Francia) (artist) | अमीलिया वू (Amelia Woo) (artist) | लौरी फोस्टर (Laurie Foster) (inker) |
किशोर उपन्यास में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Young Adult Novel)
क्लाउन इन अ कॉर्नफील्ड (Clown in a Cornfield) – एडम सीसरे (Adam Cesare)
लम्बी कहानी लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Long Fiction)
नाईट ऑफ़ द मैनीक्विनस (Night of the Mannequins) – स्टीफन ग्रैहम जॉनस (Stephen Graham Jones)
लघु-कथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Fiction)
वन लास्ट ट्रांसफार्मेशन (One Last Transformation) – जॉश मालरमैन (Josh Malerman) | मिसक्रिएशंस: गॉडस, मोंस्टरसिटीज़ एंड अदर हॉरर्स (Miscreations: Gods, Monstrosities & Other Horrors) में प्रकाशित
गल्प संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Fiction Collection)
गोर्टेस्क: मोंस्टर स्टोरीज (Grotesque: Monster Stories) – ली मुर्रे (Lee Murray)
पटकथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Screenplay)
द इंविसिबल मैन (The Invisible Man) – लेह व्हानेल (Leigh Whannell)
कविता संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Poetry Collection)
अ कलेक्शन ऑफ़ ड्रीमस्केप्स (A Collection of Dreamscapes) – क्रिस्टीना संजी (Christina Sng)
संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in an Anthology)
ब्लैकक्रेन्स: टेल्स ऑफ़ अनक्वाइट वुमन (Black Cranes: Tales of Unquiet Women) – ली मुर्रे (Lee Murray) | जिनीवी फ्लिन (Geneve Flynn)
कथेतर साहित्य में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Non-Fiction)
राइटिंग इन द डार्क (Writing in the Dark) – टिम वेगोनर ( Tim Waggoner)
लघुकथेतर रचना में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Non-Fiction)
स्पीकिंग ऑफ़ हॉरर (Speaking of Horror) – टिम वेगोनर (Tim Waggoner) | द राइटर (The Writer) में प्रकाशित