किलर नैशविल फैलकियन अवार्ड्स के विजेताओ की हुई घोषणा

किलर नैशविल फैलकियन अवार्ड्स के विजेताओ की हुई घोषणा


वर्ष 2021 के किलर नैशविल (Killer Nashville)  सिल्वर फैलकियन अवार्ड्स (Silver Falchion Awards) के विजेताओं की घोषणा 21 अगस्त 2021 को किलर नैशविल अवार्ड्स डिनर (Killer Nashville Awards Dinner) के दौरान की गयी। 

बताते चलें किलर नैशविल सिल्वर फैलकियन अवार्ड्स की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। तब से लेकर अब तक हर साल  मिस्टरी थ्रिल और सस्पेंस की उपश्रेणियों में पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रचनाओं में से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को किलर नैशविल (Killer Nashville)  सिल्वर फैलकियन अवार्ड्स (Silver Falchion Awards) से सम्मानित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: किलर नैशविल पुरस्कारों के लिए विभिन्न श्रेणियों में नामांकित रचनाओं की सूची हुई जारी 

वर्ष 2021 में जिन रचनाओं को पुरस्कृत किया गया है वह निम्न हैं

किलर नैशविल फैलकियन अवार्ड्स के विजेताओ की हुई घोषणा

बुक ऑफ द ईयर (Book of the Year)/सर्वश्रेष्ठ परालौकिक (BEST SUPERNATURAL)

बोरोड मेमोरीज (Borrowed Memories) – क्रिस्टीन मेजर वेविक  (Christine Mager Wevik)

सर्वश्रेष्ठ एक्शन एडवेंचर (BEST ACTION ADVENTURE)

द क्रोस नेस्ट (The Crow’s Nest) – रिचर्ड मेरेडिथ (Richard Meredith)

सर्वश्रेष्ठ हास्यकथा (BEST COMEDY)

 कॉन मी वंस (Con Me Once) – जे एल डेजेयर (J. L. Delozier)

 

सर्वश्रेष्ठ कोज़ी (BEST COZY)

रोज बाय एनी अदर नेम (Rose by Any Other Name) –  बेकि विलिस (Becki Willis)

सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक (BEST HISTORICAL)

द लॉस्ट विसडम ऑफ मैजाई (The Lost Wisdom of the Magi) – सूसी  हेल्म (Susie Helme)

सर्वश्रेष्ठ इंवेस्टिगेटर (BEST INVESTIGATOR)

विदिन प्लेन साइट (Within Plain Sight) – ब्रूस रॉबर्ट कॉफिन (Bruce Robert Coffin)

सर्वश्रेष्ठ किशोर साहित्य (BEST JUVENILE / Y.A.)

आईरिश टाउन (Irish Town) – मैथयू जॉन मीघर (Matthew John Meagher)

सर्वश्रेष्ठ रहस्यकथा (BEST MYSTERY)

कोड ग्रे (Code Gray) – बेनी सिम्स (Benny Sims)

सर्वश्रेष्ठ कथेतर (BEST NONFICTION)

वर्ड्स व्हिसपर्ड इन वाटर (Words Whispered in Water) – सैंडी रोज़नथल  (Sandy Rosenthal)

सर्वश्रेष्ठ विज्ञान गल्प/ फांतासी (BEST SCI-FI / FANTASY)

ओडीसी टेल (Odyssey Tale) – कोडी श्लीगल  (Cody Schlegel)

सर्वश्रेष्ठ कहानी संग्रह/संकलन (BEST SHORT STORY COLLECTION / ANTHOLOGY)

काउच डिटेक्टिव बुक 2 (Couch Detective Book 2) – जेम्स ग्लास (James Glass)

सर्वश्रेष्ठ सस्पेंस (BEST SUSPENSE)

रिंग ऑफ कॉनसपिरेसी (Ring of Conspiracy) – जे रॉबर्ट किनी (J. Robert Kinney)

सर्वश्रेष्ठ रोमांचकथा (BEST THRILLER)

द डिवायन डेविल्स (The Divine Devils) – आर वीयर (R. Weir)

बेस्ट अटेन्डिंग ऑथर (Best Attending Author)

बिलो द फोल्ड (Below the Fold) – आर जी बेलस्की (R.G. Belsky) 

रीडर्स चॉइस अवॉर्ड (Readers’ Choice Award)

अ पैलेट फॉर लव एण्ड मर्डर (A Palette for Love and Murder) – सेरालिन रिचर्ड  (Saralyn Richard)


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *