जनवरी में होने वाले पुस्तक मेले के स्थगित होने से जो पाठक दुखी थी वह उनके चेहरे पर यह खबर मुस्कान लेकर आएगी। देश का प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह राजकमल प्रकाशन अपने पाठकों के लिए एक ऑनलाइन पुस्तक मेला लेकर आया है। यह पुस्तक मेला प्रकाशन अपनी वेबसाईट में आयोजित कर रहा है जहाँ पाठकों के लिए बहुत आकर्षक ऑफर प्रकाशन द्वारा लाये गए हैं।
राजकमल प्रकाशन द्वारा आयोजित यह पुस्तक मेला 16 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक चलेगा।
प्रकाशन द्वारा इस ऑनलाइन मेले के चलते अपनी वेबसाईट का रंग रूप भी बदल दिया गया है और अलग अलग ऑफर्स पाठकों को उधर देखने को मिलते हैं। जहाँ प्रकाशन ने अपनी पुस्तकों पर 50 प्रतिशत तक की छूट कुछ पुस्तकों पर दी है वहीं पाठकों की रुचि का ध्यान रखते हुए कई तरह के कॉम्बो और कई तरह की श्रेणियाँ भी पाठकों के लिए बनाईं हैं।
आजकल जब पढ़ाई से लेकर काम सब ऑनलाइन हो रहा है ऐसे में पुस्तक मेले का ऑनलाइन आयोजन होना हैरत में डालने वाली बात नहीं है। तो देर किस बात की है?
अगर आपने अभी इस पुस्तक मेला का भ्रमण नहीं किया है तो एक बार टहल आइए।
पुस्तक मेले के कुछ लिंक्स:
50 प्रतिशत तक डिसॉकउन्ट वाली पुस्तकें
25 प्रतिशत डिस्काउंट वाली पुस्तकें
20 प्रतिशत डिस्काउंट वाली पुस्तकें