डेडली प्लेजर पत्रिका द्वारा बैरी अवार्ड, जो कि समीक्षक बैरी गार्डनर के सम्मान में दिए जाने वाला पुरस्कार है, के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी कर दी गयी है। यह सूची पत्रिका के संपादक जॉर्ज ईस्टर द्वारा एक पोस्ट के माध्यम से की गयी।
डेडली प्लेजर मैगज़ीन प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाई गयी एक अमरीकी पत्रिका है। इस पत्रिका का मकसद अपराध साहित्य में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है उसे पाठकों के समक्ष लाना है। 1997 से डेडली प्लेजर मैगज़ीन हर साल अपराध साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करती है। यह पुरस्कार अंग्रेजी में छपे उपन्यासों को दिए जाते हैं।
यह पुरस्कार मुख्यतः चार श्रेणियों में दिए जाते हैं। हर श्रेणी में कुछ कृतियों को नामंकित किया जाता है जिनमें से एक रचना को पुरस्कृत किया जाता है।
वर्ष 2022 में अलग अलग श्रेणियों में नामांकित उपन्यासों की सूची निम्न है:
सर्वश्रेष्ठ क्राइम/मिस्ट्री उपन्यास (Best Crime/Mystery Novel)
- द डार्क आर्स (The Dark Hours) – माइकल कॉनेली (Michael Connelly)
- रेज़र ब्लेड टियर्स (Razor Blade Tears) – एस ए कॉसबी (S A Cosby)
- लास्ट रिडेम्शन (Last Redemption) – मैट कॉयल (Matt Coyle)
- क्लार्क एंड डिवीजन (Clark and Division) – नाओमी हिराहारा (Naomi Hirahara)
- बिली समर्स (Billy Summers) – स्टीफन किंग (Stephen King)
- वी बिगिन एट द एंड (We Begin at the End) – क्रिस व्हिटेकर (Chris Whitaker)
बेस्ट फर्स्ट क्राइम/मिस्ट्री उपन्यास (Best First Mystery/Crime Novel)
- हु इस मॉड डिक्सन (Who Is Maude Dixon?) – अलेक्सांद्रा एंड्रूस (Alexandra Andrews)
- गर्ल ए (Girl A) – ऐबीगेल डीन (Abigail Dean)
- डाउन रेंज (Down Range) – टेलर मूर (Taylor Moore)
- फॉलिंग (Falling) – टी जे न्यूमैन (T. J. Newman)
- स्लीपिंग बेर (Sleeping Bear) – कॉनर सुलिवन (Connor Sullivan)
- स्टील फिअर (Steel Fear) – ब्रैन्डन वेब (Brandon Webb) और जॉन डेविड मान (John David Mann)
बेस्ट पेपरबैक ऑरिजनल (Best Paperback Original)
- द हन्टेड (The Hunted) – गैबरियल बर्गमोजर (Gabriel Bergmoser)
- आर्सेनिक एंड अडोबो (Arsenic And Adobo) – मिया पी मनानससला (Mia P. Manansala)
- ब्लैक कोरल (Black Coral) – एंड्रू मेन(Andrew Mayne) (Thomas & Mercer)
- द गुड टर्न (The Good Turn) – डेर्वला मैकटायरनन (Dervla McTiernan)
- सर्च फॉर हर (Search For Her) – रिक मोफिना (Rick Mofina)
- बाउंड (Bound) – वैंडा सायमन (Vanda Symon)
बेस्ट थ्रिलर (Best Thriller)
- द डेविल्स हैन्ड (The Devil’s Hand) – जैक कार (Jack Carr)
- द नेमलेस वंस (The Nameless Ones) – जॉन कोनॉली (John Connolly)
- डेड बाय डॉन (Dead By Dawn) – पॉल डॉयरन (Paul Doiron)
- रिलेन्टलेस (Relentless) – मार्क ग्रीनी (Mark Greaney)
- स्लॉ हाउस (Slough House) – मिक हेरोन (Mick Herron)
- फाइव दिसम्बर्स (Five Decembers) – जेम्स केस्ट्रल (James Kestrel)
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (02-02-2022) को चर्चा मंच "बढ़ा धरा का ताप" (चर्चा अंक-4329) पर भी होगी!
—
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
चर्चा अंक में प्रविष्टि को शामिल करने हेतु आभार।