वर्ष 2022 के स्टेला प्राइज़ (2022 Stella Prize) के लिए नामांकित रचनाओं की लॉन्गलिस्ट घोषित कर दी गई है। यह घोषणा 21 फरवरी 2022 को एक विशेष समारोह में इस वर्ष की चयन समिति की मौजूदगी में गई। इस समारोह के दौरान चयन समिति की अध्यक्षा मेलिसा लुकशेंको (Melissa Lucashenko) और अन्य सदस्यों डेकलन फ्राई (Declan Fry), केट केनेडी (Cate Kennedy), सीसोंक मिसमैंग (Sisonke Mismang) और ओलिवर रीज़न (Oliver Reeson) ने इस वर्ष के लिए नामांकित रचनाओं की थीम, उनके विचारों और उनकी कहानियों के ऊपर विचार विमर्श भी किया।
वर्ष 2022 के स्टेला प्राइज़ के लिए लॉन्गलिस्ट हुई कृतियों में इस बार काफी विवधता देखने को मिली। इस बार की सूची में उपन्यास, कहानियाँ, संस्मरण, सामाजिक इतिहास, एक बड़ा निम्बन्ध, एक ग्राफिक नॉवेल और पहली बार कविता संकलन भी शामिल हैं। पुरस्कार के लिए आई 2022 पुस्तकों में से 12 पुस्तकों का चुनाव किया गया है। इन 12 पुस्तकों में से 7 पुस्तकें ऐसी हैं जो लेखिकाओं की पहली कृति है।
वर्ष 2022 के स्टेला पुरस्कार की लॉन्गलिस्ट निम्न है
- अनअदर डे इन द कॉलोनी (Another Day in the Colony) – चेल्सी वाटेगो (Chelsea Watego)
- बिला यारुधंगगलंगधुरय (Bila Yarrudhanggalangdhuray) – अनीता हाइस (Anita Heiss)
- बॉडीज़ ऑफ लाइट (Bodies of Light) – जेनिफर डाउन (Jennifer Down)
- कमिंग ऑफ एज इन द वॉर ऑन टेरर (Coming of Age in the War on Terror) – रैंडा एबडल फटाह (Randa Abdel-Fattah)
- ड्रॉपबियर (Dropbear) – एवेलिन ऐरालुएन (Evelyn Araluen)
- होमकमिंग (Homecoming) – एल्फी शिओसाकी (Elfie Shiosaki)
- नो डॉक्यूमेंट (No Document) – एनवन क्रॉफोर्ड (Anwen Crawford)
- पर्माफ्रॉस्ट (Permafrost) – एस जे नॉर्मन (SJ Norman)
- शी इस हॉन्टेड (She Is Haunted) – पेज क्लार्क (Paige Clark)
- स्टोन फ्रूट (Stone Fruit) – ली लाई (Lee Lai)
- टेक केयर (Take Care) – यूनिस ऐंद्राडा (Eunice Andrada)
- द ओपन (The Open) – लूसी वैन (Lucy Van)