42 वें लॉस एंजिलेस टाइम्स बुक प्राइज़ के फाइनलिस्टस की घोषणा की कर दी गई है। यह घोषणा 23 फरवरी 2022 को की गई। बताते चलें 1980 से हर वर्ष लॉस ऐंजिलेस टाइम्स अलग अलग श्रेणियों में पुस्तकों को पुरस्कृत करता रहा है। इस पुरस्कार के लिए पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व अमेरिका में अंग्रेजी में प्रकाशित हुई किताब मान्य होती है। पुस्तकों के अंग्रेजी अनुवाद भी इस पुरस्कार के लिए मान्य होते हैं। पुरस्कार के विजेता को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ 1000 डॉलर की सम्मान राशि भी प्रदान की जाती है।
वर्ष 2022 के लिए अलग अलग श्रेणियों के लिए नामांकित रचनाओं की सूची निम्न है:
जीवनी (Biography)
- द रीजन फॉर द डार्कनेस ऑफ द नाइट: एडगर एलन पो एण्ड द फोर्जिंग ऑफ अमेरिकन साइंस (The Reason for the Darkness of the Night: Edgar Allan Poe and the Forging of American Science) – जॉन ट्रेश (John Tresch)
- माइक निकोल्स: अ लाइफ (Mike Nichols: A Life) – मार्क हैरिस (Mark Harris)
- कंपीटिंग विद ईडियटस: हरमन एंड जो मैनकिविकज, अ डुअल पोर्ट्रेट (Competing With Idiots: Herman and Joe Mankiewicz, A Dual Portrait) – निक डैविस (Nick Davis)
- बर्निंग बॉय: द लाइफ एण्ड वर्क ऑफ स्टीफन क्रैन (Burning Boy: The Life and Work of Stephen Crane) – पॉल औस्टर (Paul Auster)
- ऑल द फ्रीक्वेंट ट्रबल्स ऑफ अवर डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द अमेरिकन वुमन एट द हार्ट ऑफ द जर्मन रीज़िस्टन्स टू हिटलर (All the Frequent Troubles of Our Days: The True Story of the American Woman at the Heart of the German Resistance to Hitler) – रेबेका डोनर (Rebecca Donner)
गल्प (Fiction)
- आई लव यू बट आई हेव चोजन डार्कनेस (I Love You but I’ve Chosen Darkness) – क्लेयर वे वाटकिंस (Claire Vaye Watkins)
- हैरो (Harrow) – जॉय विलियम्स (Joy Williams)
- द डैन्जर्स ऑफ स्मोकिंग इन बेड (The Dangers of Smoking in Bed) – मारियाना एनरिकेज (Mariana Enriquez), अनुवादक: मेगन मैकडोवल (Megan McDowell)
- अमेरिकन एस्ट्रेन्जमेंट (American Estrangement) – सैद सायराफीज़ाडेह (Saïd Sayrafiezadeh)
- इन द कंपनी ऑफ मेन (In the Company of Men) – वेरोनीक टैजो (Véronique Tadjo)
ग्राफिक नॉवेल/कॉमिक्स (Graphic novel/comics)
- शैडो लाइफ (Shadow Life) – एन जू (Ann Xu) और हिरोमी गोटो (Hiromi Goto)
- द वेटिंग (The Waiting) – केउम सुक गेंड्री-किम (Keum Suk Gendry-Kim) ,अनुवादक: जेनट होंग (Janet Hong)
- स्टोन फ्रूट (Stone Fruit) – ली लै (Lee Lai)
- हेवन नो हेल (Heaven No Hell) – माइकल डेफ़ोर्ज (Michael DeForge)
- नो वन एल्स (No One Else) – आर किकुओ जॉनसन (R. Kikuo Johnson)
इतिहास (History)
- क्यूबा: एन अमेरिकन हिस्ट्री (Cuba: An American History) – ऐडा फेरर (Ada Ferrer)
- आई हेव बीन हेयर ऑल द ह्वाइल: ब्लैक फ़्रीडम ऑन नेटिव लैंड (I’ve Been Here All the While: Black Freedom on Native Land) – अलैना ई रॉबर्ट्स (Alaina E. Roberts)
- द चाइनीज क्वेशन: द गोल्ड रशेस एण्ड ग्लोबल पॉलिटिक्स (The Chinese Question: The Gold Rushes and Global Politics) – मे गाई (Mae Ngai)
- ट्रेवलिंग ब्लैक: ए स्टोरी ऑफ रेस एण्ड रेसिस्टेन्स (Traveling Black: A Story of Race and Resistance) – मिया बे (Mia Bay)
- अफ्रीकन योरोपियन्स: एन अनटोल्ड हिस्ट्री (African Europeans: An Untold History) – ऑलिवेट ओटेले (Olivette Otele)
मिस्ट्री/ थ्रिलर (Mystery/thriller)
- द कलेक्टिव (The Collective) – ऐलिसन गेलिन (Alison Gaylin)
- द टर्नआउट (The Turnout) – मेगन एबट (Megan Abbott)
- द डार्क आर्स (The Dark Hours) – माइकल कोनेली (Michael Connelly)
- रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade Tears) – एस ए कॉस्बी (S.A. Cosby)
- वेलवेट वास द नाइट (Velvet Was the Night) – सिलविया मोरेनो-गार्सिया (Silvia Moreno-Garcia)
कविता (Poetry)
- मास्टर सफरिंग (Master Suffering) – सी एम बअरोस (CM Burroughs)
- फ्रैंक: सोनेट्स (frank: sonnets) – डाएन सियूस (Diane Seuss)
- येलो रैन (Yellow Rain) – मे डेर वैंग (Mai Der Vang)
- फ्लोटर्स (Floaters) – मार्टिन एस्पाडा (Martín Espada)
- प्लेलिस्ट फॉर द ऐपोकैलिप्स (Playlist for the Apocalypse) – रीटा डोव (Rita Dove)
विज्ञान और तकनीक (Science and technology)
- द डिसऑर्डर्ड कॉसमॉस: अ जर्नी इन्टू डार्क मैटर।, स्पेसटाइम एण्ड ड्रीम्स डेफर्ड (The Disordered Cosmos: A Journey Into Dark Matter, Spacetime, and Dreams Deferred) – चन्दा प्रेसकोड वाइनस्टीन (Chanda Prescod-Weinstein)
- वाइल्ड सोल्स: फ्रीडम एंड फ्लरिशिंग इन द नॉन-ह्यूमन वर्ल्ड (Wild Souls: Freedom and Flourishing in the Non-Human World) – एम्मा मैरिस (Emma Marris)
- सैविंग अस: अ क्लाइमेट साइंटिस्ट्स केस फॉर होप अदन हीलिंग इन अ डिवाइडिड वर्ल्ड (Saving Us: A Climate Scientist’s Case for Hope and Healing in a Divided World) – कैथेरीन हेहो (Katharine Hayhoe)
- गॉड, ह्यूमन, एनिमल, मशीन: टेकनॉलॉजी, मेटाफ़र एण्ड द सर्च फॉर मीनिंग (God, Human, Animal, Machine: Technology, Metaphor and the Search for Meaning) – मेगन ओ’गीबलिन (Meghan O’Gieblyn)
- अ वर्ल्ड ऑन द विंग: द ग्लोबल ओडेसी ऑफ माइग्रटरी बर्डस (A World on the Wing: The Global Odyssey of Migratory Birds) – स्कॉट वीडनसॉल (Scott Weidensaul)
द आर्ट सीडनबॉम अवॉर्ड फॉर फर्स्ट फिक्शन (The Art Seidenbaum Award for First Fiction)
- व्हेन वी सीज टू अंडरस्टैन्ड द वर्ल्ड (When We Cease to Understand the World) – बेंजामिन लाबाटूट (Benjamín Labatut), अनुवाद: एड्रियन नैथन वेस्ट (Adrian Nathan West)
- ब्रूड (Brood) – जैकी पोलजिन (Jackie Polzin)
- माय मोंटीसेलो (My Monticello) – जोसिलन निकोल जॉनसन (Jocelyn Nicole Johnson)
- असेंबली (Assembly) – नताशा ब्राउन (Natasha Brown)
- द रीसेन्ट ईस्ट (The Recent East) – थॉमस ग्रेटन (Thomas Grattan)
द रे ब्रैडबरी प्राइज़ फॉर साइंस फिक्शन, फंतासी और स्पेकुलेटिव फिक्शन (The Ray Bradbury Prize for Science Fiction, Fantasy & Speculative Fiction)
- द डैन्जर्स ऑफ स्मोकिंग इन बेड (The Dangers of Smoking in Bed) – मारियाना एनरिकेज (Mariana Enriquez), अनुवादक: मेगन मैकडोवल (Megan McDowell)
- द वर्ल्ड गिव्स वे (The World Gives Way) – मैरिसा लेवाइन (Marissa Levien)
- सोरोलैंड (Sorrowland) – रिवर्स सोलोमन (Rivers Solomon)
- लाइट फ्रॉम अनकॉमन स्टार्स (Light From Uncommon Stars) – राइका आओकी (Ryka Aoki)
- स्पिरिट्स अब्रॉड (Spirits Abroad) – जेन चो (Zen Cho)
किशोर साहित्य (Young adult literature)
- अ स्नेक फॉल्स टू अर्थ (A Snake Falls to Earth) – डार्सी लिटल बैजर (Darcie Little Badger)
- रेवोल्यूशन इन अवर टाइम: द ब्लैक पैन्थर्स प्रोमिस टू द पीपल (Revolution in Our Time: The Black Panther’s Promise to the People) – केकला मैगून (Kekla Magoon)
- लास्ट नाइट एट द टेलीग्राफ क्लब (Last Night at the Telegraph Club) – मेलिंडा लो (Malinda Lo)
- फ्रॉम अ व्हिसपर टू अ रैलिंग क्राई: द किलिंग ऑफ विंसेंट चिन एण्ड द ट्रायल दैट गैलवनाइज्ड द एशियन अमेरिकन मूवमेंट (From a Whisper to a Rallying Cry: The Killing of Vincent Chin and the Trial That Galvanized the Asian American Movement) – पॉला यू (Paula Yoo)
- अ सिटिंग इन सैंट जेम्स (A Sitting in St. James) – रीटा विलियम्स गार्सिया (Rita Williams-Garcia)
करंट इंटरेस्ट (Current interest)
- इनविज़िबल चाइल्ड: पावर्टी, सर्वाइवल एंड होप इन एन अमेरिकन सिटी (Invisible Child: Poverty, Survival and Hope in an American City) – एंड्रिया इलियट (Andrea Elliott)
- द सम ऑफ अस: व्हाट रेसिस्म कोस्ट एव्रीवन एण्ड हाउ वी कैन प्रोस्पर टुगेदर (The Sum of Us: What Racism Costs Everyone and How We Can Prosper Together) – हेदर मैकघी (Heather McGhee)
- हाफवे होम: रेस, पनिशमेंट, एण्ड द आफ्टरलाइफ ऑफ मास इनकार्सिरेशन (Halfway Home: Race, Punishment, and the Afterlife of Mass Incarceration) – रयूबेन जोनाथन मिलर (Reuben Jonathan Miller)
- वाइल्डलैंड: द मेकिंग ऑफ अमेरिकास फ्यूरी (Wildland: The Making of America’s Fury) – एवान ओसनोस (Evan Osnos)
- मिडनाइट इन वाशिंगटन: हाउ वी एलमोस्ट लॉस्ट डेमोक्रेसी एण्ड स्टिल कुड (Midnight in Washington: How We Almost Lost Our Democracy and Still Could) – एडम स्किफ (Adam Schiff)
एल ए बुक प्राइज़ की फाइनलिस्ट्स की सूची के साथ कुछ विशेष श्रेणियों के पुरस्कारों के विजेताओं के नाम भी घोषित किये गए। यह पुरस्कार निम्न हैं
द इनोवेटर अवॉर्ड (The Innovator Award)
रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड (Robert Kirsch Award for Lifetime Achievement)
रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड (Robert Kirsch Award for Lifetime Achievement) अमेरिकन वेस्ट के विषय में लिखे गए साहित्य के लिए दिया जाता रहा है। इस वर्ष का रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड लुईस जे रोड्रिग्स (Luis J. Rodriguez) को दिए जाने की घोषणा की गई है। एल पासो टेक्सास में पैदा हुए लुईस जे रोड्रिग्स चिकानो (अमेरिका में मौजूद मेक्सिकन) अनुभव के विषय में लिखते रहे हैं। इसके साथ साथ वो युवाओं के नेता और कला के पैरोकार के तौर पर भी जाने जाते हैं। वह अपने संस्मरणों की किताब ऑल्वेज रनिंग: ला विडा लोका: गैंग डेज़ इन एल ए (Always Running: La Vida Loca: Gang Days in L.A), कविता संग्रह बोरोड बोन्स (Borrowed Bones) और निबंधों के संग्रह फ्रॉम अवर लैंड टू अवर लैंड (From Our Land to Our Land) के लिए जाने जाते हैं।
क्रिस्टोफर इशरवुड प्राइज़ फॉर ऑटोबायोग्राफीकल प्रोज (The Christopher Isherwood Prize for Autobiographical Prose)
क्रिस्टोफर इशरवुड प्राइज़ फॉर ऑटोबायोग्राफीकल प्रोज (The Christopher Isherwood Prize for Autobiographical Prose) डेब्रा लेवी (Deborah Levy) को दिये जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उनको उनके संस्मरण रियल एस्टेट: अ लिविंग ऑटोबायोग्राफी (Real Estate: A Living Autobiography) के लिए दिया गया है।
*****
अलग-अलग श्रेणियों में दिए जाने वाले इन साहित्यिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा अब 22 अप्रैल 2022 को यू एस सी के बोवार्ड ऑडिटोरियम में की जाएगी। वहीं इसी आयोजन में द इनोवेटर अवॉर्ड ,द रॉबर्ट कर्श अवॉर्ड और क्रिस्टोफ़र इशरवुड प्राइज़ जीतने वाले साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
(एल ए टाइम्स में प्रकाशित समाचार पर आधारित)