ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स 2021 के फाइनलिस्टस की सूची हुई घोषित

ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स 2021 के फाइनलिस्टस की सूची हुई घोषित

हर वर्ष हॉरर राइटर्स असोसिएशन (Horror Writers Association) द्वारा हॉरर विधा में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लेखकों को पुरस्कार से नवाजा जाता है।  यह पुरस्कार ड्रेकुला के लेखक ब्रेम स्टोकर के नाम पर 1988 से लगातार दिया जाता रहा है। वर्ष 2021 में प्रकाशित रचनाओं के लिए दिए जाने वाले ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा फरवरी में ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) की वेबसाईट पर की गई। 

अलग-अलग श्रेणियों के लिए वर्ष 2021 के ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स (Bram Stoker Awards) के फाइनलिस्ट्स की सूची निम्न है:

उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Novel)

प्रथम उपन्यास लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a First Novel)

 चूँकि इस पुरस्कार के लिए नामांकित उपन्यासों में पाँचवे स्थान के दो उपन्यास हो गए थे तो दोनों को सूची में जगह दी गई है। 

ग्राफिक नॉवल में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Graphic Novel)

किशोर उपन्यास में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Young Adult Novel)

लम्बी कहानी लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Long Fiction)

  • गॉडेस ऑफ फिल्थ (Goddess of Filth)  – वी कास्ट्रो ( V. Castro)
  • नथिंग बट ब्लैकेंड टीथ( Nothing But Blackened Teeth) – कैसंड्रा खॉ (Cassandra Khaw)
  • थिंग्स हैव गॉटन वर्स सिंस वी लास्ट स्पोक (Things Have Gotten Worse Since We Last Spoke)  – एरिक लारोका (Eric LaRocca) 
  • रेसिटेशन ऑफ द फर्स्ट फीडिंग (Recitation of the First Feeding)   – हैली पाइपर (Hailey Piper),  अनफॉर्चूनेट एलिमेंट्स ऑफ माय एनाटॉमी (Unfortunate Elements of My Anatomy) में प्रकाशित 
  •  ट्वेंटीअथ एनिवर्सरी स्क्रीनिंग (Twentieth Anniversary Screening)  – जेफ स्ट्रैंड (Jeff Strand), स्लाइस एंड डाइस (Slice and Dice) में प्रकाशित 

लघु-कथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Fiction)

  • द येलो क्राउन (The Yellow Crown) कैरल (Carol Gyzander)  – अंडर ट्विन संस: ऐल्टरनेट हिस्ट्रीज ऑफ द येलो साइन्स  (Under Twin Suns: Alternate Histories of the Yellow Sign) (Hippocampus Press)
  • पर्मानेन्ट डैमेज (Permanent Damage)  –  ली मुर्रे  (Lee Murray), अटैक फ्रॉम द 80’s  (Attack From the ’80s) में प्रकाशित 
  • अ गैदरिंग एट द माउंटेन (A Gathering at the Mountain)  – सिंडी ओ क्विन (Cindy O’Quinn) ,द बैड बुक (The Bad Book) में प्रकाशित 
  • टू शेक्स ऑफ अ डेड लैम्स टेल (Two Shakes Of A Dead Lamb’s Tail)  – एना टाबोर्सका  (Anna Taborska) ,टेरर टेल्स ऑफ द स्कॉटिश लोलैंड्स (Terror Tales of the Scottish Lowlands) में प्रकाशित 
  • अ व्हिसपर इन द डेथ पिट (A Whisper in the Death Pit)  –  कायला ली वार्ड (Kyla Lee Ward), वीयर्ड बुक #44  (Weirdbook #44) में प्रकाशित

गल्प संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि  (Superior Achievement in a Fiction Collection)

  • इन दैट एंड्लेसनेस, अवर एंड (In That Endlessness, Our End)   – जेम्मा फाइल्स (Gemma Files)
  •  बिनीथ अ पेल स्काई(Beneath a Pale Sky) – फिलिप फ्रेकेसी (Philip  Fracassi)
  • एंप्टी ग्रेव्स: टेल्स ऑफ द लिविंग डेड (Empty Graves: Tales of the Living Dead)  – जोनाथन मेबरी (Jonathan Maberry) 
  • द डेड आर्स ऑफ नाइट (The Dead Hours of Night)  – लीजा टटल (Lisa Tuttle) 
  •  द घोस्ट सीक्वेंसेस (The Ghost Sequences)  – ए सी वाइस ( A.C. Wise)

पटकथा लेखन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Screenplay)

  • ऐन्टलर्स (Antlers)   –  सी हेनरी चायसन (C. Henry Chaisson),  निक एंटोसका (Nick Antosca) और स्कॉट कूपर (Scott Cooper) 
  • स्कुइड गेम, सीजन 1 एपिसोड 1: रेड लाइट, ग्रीन लाइट (Squid Game, Season 1, Episode 1: Red Light, Green Light)   – ह्वांग डोंग-युक (Hwang Dong-hyuk)  
  •  मिडनाइट मास, सीजन 1, एपिसोड 6: बुक 6: ऐक्टस ऑफ द अपोस्टल्स (Midnight Mass, Season 1, Episode 6: Book VI: Acts of the Apostles)  –  माइक फ्लेनेगन(Mike Flanagan),  जेम्स फ्लेनेगन (James Flanagan) और  जेफ हॉवर्ड (Jeff Howard) 
  •  फियर स्ट्रीट: पार्ट 1 – 1994 (Fear Street: Part One – 1994)  – फिल ग्राजियाडे (Phil Graziadei) और लेह येनियाक (Leigh Janiak)
  • कैंडीमैन (Candyman) –  जोर्डन पेले (Jordan Peele), विन रोजनफेल्ड (Win Rosenfeld) और निया डाकोस्टा (Nia  DaCosta) 

कविता संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in a Poetry Collection)

  • अपाचे विच एंड अदर पोएटिक ऑबसरवेशन्स (Apache Witch and Other Poetic Observations)  –  जो आर लैंडसेल (Joe R. Lansdale) 
  • सट्रेन्ज नेस्टस (Strange Nests)   – जेसिका मैकह्यू (Jessica McHugh) 
  • विक्टिम्स (Victims)  – मार्ज साइमन (Marge Simon) और मैरी टरजिलो (Mary Turzillo) 
  • टॉर्चर्ड विलोस: बेंट, बोड, अनब्रोकन (Tortured Willows: Bent. Bowed. Unbroken.)  – क्रिस्टीना ऐसेन्जी (Christina Sng), एंजेला यूरिको स्मिथ( Angela Yuriko Smith), ली मुर्रे (Lee Murray) और जिनीवे फ्लिन (Geneve  Flynn) 
  • एक्सपोज़ड नर्वस (Exposed Nerves)  – लूसी ए स्नाइडर (Lucy A. Snyder) 

संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in an Anthology)

  • अंडर ट्विन संस: आलेटरनेट हिस्ट्रीज ऑफ येलो साइन  (Under Twin Suns: Alternate Histories of the Yellow Sign)  – जेम्स चैम्बर्स (James Chambers)   
  • व्हेन थिंग्स गेट डार्क (When Things Get Dark: Stories Inspired by Shirley Jackson) – एलन डेटलो (Ellen Datlow) 
  • देयर इस नो डेथ, देयर आर नो डेड (There is No Death, There are No Dead)  – एरन जे फ्रेंच (Aaron J. French)  और जेस लैंडरी (Jess)
  •  प्रोफेसर शार्लटन बार्डोटस ट्रेवल एंथोलॉजी टू द मोस्ट (फिक्शनल) हॉन्टेड बिल्डिंग्स इन द वीयर्ड, वाइल्ड वर्ल्ड (Professor Charlatan Bardot’s Travel Anthology to the Most (Fictional) Haunted Buildings in the Weird, Wild World) – एरिक जे गुईगनार्ड (Eric J. Guignard) 
  • अटैक फ्रॉम द 80’s (Attack From the 80’s) – जॉनसन यूजीन (Johnson, Eugene) 

कथेतर साहित्य में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Non-Fiction)

  • राइटर्स वर्कशॉप ऑफ हॉरर 2 (Writers Workshop of Horror 2)  – माइकल नोस्ट (Michael Knost)  
  •  9/11 गोथिक: डिक्रिप्टिंग घोस्टस एंड ट्रॉमा इन न्यू यॉर्क सिटीस टेररिज्म नॉवेल्स (9/11 Gothic: Decrypting Ghosts and Trauma in New York City’s Terrorism Novels) – डैनल ऑलसन (Danel Olson)
  • गिविंग द डेविल हिस ड्यू: सैटन एंड सिनेमा (Giving the Devil His Due: Satan and Cinema)  – जेफ्री एंड्रू वीनस्टॉक (Jeffrey Andrew Weinstock) और रेजीना एम हैन्सन (Regina M. Hansen) 
  •  ईटर्स ऑफ द डेड: मिथस एंड रीऐलिटीज ऑफ कैनिबल मोनसटर्स (Eaters of the Dead: Myths and Realities of Cannibal Monsters)  – केविन जे वेटमोर जूनियर (Kevin J. Wetmore Jr.)
  • शर्ली जैकसन: अ कम्पेनियन (Shirley Jackson: A Companion) – क्रिस्टोफर वूफटर (Kristopher Woofter)  

लघुकथेतर रचना में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि (Superior Achievement in Short Non-Fiction)

  • द थ्री पैराडिम ऑफ हॉरर (The Three Paradigms of Horror)  – डेयान ओगयानोविच (Dejan Ognjanović), वास्टेरियन वॉल्यून 2, इशू 2 (Vastarien Vol. 4, Issue 2) में प्रकाशित 
  •  वन एंड डन (One and Done) –   सिंडी ओ’क्विन (Cindy O’Quinn),  वेयर टेल्स: ए शैपशिफ्टर एंथोलॉजि  (Were Tales: A Shapeshifter Anthology) में प्रकाशित 
  •  ए हॉरर फैंस गाइड टू सर्वाविंग वुमन हुड (A Horror Fan’s Guide to Surviving Womanhood)  – एमिली रूथ वर्नोना  (Emily Ruth Verona), thefinalgirls.co.uk में प्रकाशित  
  •  डेविल्स ऐडवोकेट: द कंज्यूरिंग (Devil’s Advocates: The Conjuring)   –  केविन जे वेटमोर जूनियर (Kevin J. Wetmore Jr.) 
  • हॉरर राइटर: आर्कीटेक्टस ऑफ होप (Horror Writers: Architects of Hope)   –  एंजेला यूरिको स्मिथ (Angela Yuriko Smith), द सायरन कॉल, हैलोवीन 2021, इशू 55  (The Sirens Call, Halloween 2021, Issue 55) में प्रकाशित 

पुरस्कारों की घोषणा मई 14 2022 को स्टॉकरकॉन 2022 में आयोजित होने वाले वार्षिक ब्रेम स्टोकर अवार्ड्स बैनक्वेट के दौरान की जाएगी। 


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *