2021 ऑस्ट्रेलियन शेडो अवार्ड्स की हुई घोषणा

 

2021 औस्ट्रेलियन शेडो अवार्ड्स की हुई घोषणा

ऑस्ट्रेलेशियन हॉरर राइटर्स एसोसिएशन ( Australasian Horror Writers Association (AHWA) ) द्वारा हॉरर लेखन के लिए दिए जाने वाले ऑस्ट्रेलियन  शेडो अवार्ड्स (Australian Shadow Awards) की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा अप्रैल 2022 में की गई। ज्ञात हो इस पुरस्कार के लिए वही लेखक मान्य होते हैं जो कि ऑस्ट्रेलेशिया (न्यू जीलैंड या ओशेनिया) के नागरिक हों। अगर दो लोगों ने रचना लिखी है और उन दोनों में से एक का नागरिक होना जरूरी है। वहीं पुरस्कार के लिए वही रचनाएँ मान्य हैं जो कि अंग्रेजी में पुरस्कार वर्ष में प्रकाशित हुई हों। यानी 2021 अवार्ड्स के लिए वही रचनाएँ मान्य होंगी जो कि 2021 में प्रकाशित हुई थीं। 

अलग-अलग श्रेणी में ऑस्ट्रेलियन  शेडो अवार्ड्स (Australian Shadow Awards) के विजेता निम्न हैं:

उपन्यास (Novel)

इस पुरस्कार के लिए कम से कम 40000 शब्दों की रचना मान्य है। 

विजेता: द गर्ल्स लेफ्ट बिहाइन्ड (The Girls Left Behind) – जे पी टाउनली (J.P. Townley)

पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ:

लघु-गल्प (Short Fiction)

इस पुरस्कार के लिए 7500 शब्दों तक की रचना ही मान्य थी। 
विजेता :  अ गुड बिग ब्रदर (A Good Big Brother) – मैट (Matt Tighe), स्पॉन: वीर्ड हॉरर टेल्स अबआउट प्रेगनैन्सी, बर्थ एंड बेबीस (Spawn: Weird Horror Tales About Pregnancy, Birth and Babies) में प्रकाशित 

पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ:
  • टैग्ड (Tagged)- चक मैककेंजी (Chuck McKenzie), ऐंड्रोमेडा स्पेसवेज इनफ्लाइट मैगजीन (Andromeda Spaceways Inflight Magazine 12/21) के दिसम्बर अंक में प्रकाशित 
  •  बैड एपल (Bad Apple) – लुईसी पाईपर  (Louise Pieper), गुड सदर्न विचेस (Good Southern Witches) में प्रकाशित 
  •  द स्टीयरिंग व्हील क्लब (The Steering Wheel Club) – केरन वारन (Kaaron Warren), गिविंग द डेविल हिस ड्यू (Giving the Devil His Due) में प्रकाशित 
  • द बेस्ट मेडिसिन (The Best Medicine) – पॉलीन येट्स (Pauline Yates), मिडनाइट इको #16 (Midnight Echo #16) में प्रकाशित 

संग्रह (Collected Works)

संग्रह के लिए वह किताबें मान्य रहती हैं जिसमें लेखक की तीन या तीन से ज्यादा कहानियाँ संग्रहित हैं। कहानियाँ पूर्व प्रकाशित या अप्रकाशित हो सकती हैं। 
विजेता: टूल टेल्स (Tool Tales) – कैरन वारेन (Karron Warren)
पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ:
  • इनएनीमेटस (Inanimates) – जोआन एंडरटन (Joanne Anderton)
  • डैंगड ब्लैक थिंग (Danged Black Thing) – यूजेन बैकन (Eugen Bacon)
  •  द टैलो वाइफ एंड अदर टेल्स (The Tallow-Wife and Other Tales) –  ऐन्जेला स्लेटर (Angela Slatter) 
  • सीड्स (Seeds) –  टबेथा वुड (Tabatha Wood) 

संपादित वर्क्स (Edited Works)

संपादित किताबों के लिए वह किताबें मान्य हैं जिसमें दो या उससे ज्यादा लेखकों की रचनाएँ संग्रहित हैं जो कि एक या उससे अधिक लोगों द्वारा संपादित हुई हैं। संग्रह में कोई भी शब्द संख्या नहीं है और इसमें पूर्व प्रकाशित और अप्रकाशित पुस्तकें रचनाएँ हो सकती थीं। 
विजेता: स्पॉन: वीर्ड हॉरर टेल्स अबआउट प्रेगनैन्सी, बर्थ एंड बेबीस (Spawn: Weird Horror Tales About Pregnancy, Birth and Babies) – संपादक: डेबोराह शेल्डन (Deborah Sheldon) 
पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ:
  • सनाफु: होली वॉर (SNAFU: Holy War) – संपादक: एमान्डा जे स्पेडिंग (Amanda J Spedding) और जिऑफ ब्राउन (Geoff Brown)
  • मिडनाइट एको #16 (Midnight Echo #16) – संपादक: टीम हॉकेन (Tim Hawken)

दीर्घ गल्प (Long Fiction)

दीर्घ गल्प के लिए वह रचनाएँ मान्य थे जिनकी शब्द संख्या 7501 से 39999 शब्दों के बीच थीं। इस पुरस्कार को ऑस्ट्रेलियाई लेखक पॉल हेन्स के नाम पर पॉल हेन्स अवॉर्ड भी कहा जाता है। 
विजेता: एरियाडने, आई लव यू (Ariadne, I Love You) – जे एशली स्मिथ  (J Ashley-Smith) 

पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ:
  • द वेटिंग रूम (The Waiting Room) – मैथ्यू डेविस (Matthew Davis), इट कॉल्स फ्रॉम द डोर्स (It Calls from the Doors) में प्रकाशित 
  • डर्टी हेड्स (Dirty Heads) – एरन ड्राईज (Aaron Dries), ब्लैक टी शर्ट (Black T-Shirt) में प्रकाशित 
  • द लिटल वन (The Little One) –  रेबेका फ्रेज़र (Rebecca Fraser), कोरलेस्क एंड अदर टेल्स तू डिस्टर्ब एंड डिस्ट्रैक्ट (Coralesque and Other Tales to Disturb and Distract) में प्रकाशित 
  • क्रिप्टिड किलर्स (Cryptid Killers) – एलिस्टर हॉज (Alister Hodge), सीवीयर्ड (Severed) में प्रकाशित 

कविता (Poetry)


विजेता:  चंगसैम (Cheongsam) –  ली मुरै (Lee Murray), टॉर्चर्ड विलोज: बेंट, बोड अनब्रोकन (Tortured Willows: Bent. Bowed. Unbroken.) ,में प्रकाशित 

पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ

  • “Snip”, पी एस कॉटियर (P.S. Cottier), मिडनाइट एको #16 (Midnight Echo #16) में प्रकाशित 
  • “Guest of Honour”, Geneve Flynn टॉर्चर्ड विलोज: बेंट, बोड अनब्रोकन (Tortured Willows: Bent. Bowed. Unbroken.) ,में प्रकाशित 
  • व्हेन द गर्ल्स बिगेन टू फ़ॉल (When The Girls Began To Fall) – जिनीवि फ्लिन (Geneve Flynn),  (टॉर्चर्ड विलोज: बेंट, बोड अनब्रोकन (Tortured Willows: Bent. Bowed. Unbroken.) ,में प्रकाशित 
  •  सोनेट फॉर अ स्केरक्रो (Sonnet for a Scarecrow), रेबेका फ्रेज़र (Rebecca Fraser), क्रूजर मैगजीन (Curioser Magazine #1)
  •  एक्सकुईजिट (Exquisite), ली मुरै (Lee Murray) , टॉर्चर्ड विलोज: बेंट, बोड अनब्रोकन (Tortured Willows: Bent. Bowed. Unbroken.) ,में प्रकाशित 

कथेतर (Non-Fiction)

यह पुरस्कार कथेतर और आलोचना के लिए दिया जाता है। पुरस्कार को हॉरर राइटर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और ऑस्ट्रेलेशियन हॉरर राइटर एसोसिएशन के मेम्बर रॉकी वुड के नाम पर द रॉकी वुड अवॉर्ड भी कहा जाता है। 
विजेता: आई’एम लुकिंग राइट एट यू, एचपी लवक्राफ्ट (I’m Looking Right At You, HP Lovecraft) – जैक डैन (Jack Dann)
पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ
  • द क्यूरियस रिक्लासिफिकेशन ऑफ पीटर बेंचलीज जॉस (The Curious Reclassification of Peter Benchley’s Jaws) – क्रिस एशटन  (Kris Ashton)
  • मर्डर डाउन अंडर (Murder Down Under) – एंथोनी फरगुसन (Anthony Ferguson)
  • वैम्पाइर पोइट्री (Vampire Poetry) – कायला ली वार्ड (Kyla Lee Ward)
  • कैप्चरिंग घोस्टस ऑन द पेज (Capturing Ghosts on the Page) – कैरन वॉरन (Kaaron Warren) 

ग्राफिक नॉवेल (Graphic Novel)

विजेता: द मायसिलियम कॉम्प्लेक्स इशू 2  (The Mycelium Complex, Issue 2) –  डैनियल रीड (Daniel Reed)
पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य रचनाएँ
  • फ्रैंकीज ड्राइव इन (Frankie’s Drive-In), ओजप्लॉइटेशन डबल फीचर (Ozploitation Double Feature)- एरन हार्वी (Aaron Harvie)
  • गोएटिया (Goetia) – रॉबर्ट बुराटी (Robert Buratti)
पुरस्कार के विषय में अधिक जानकारी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है। लोकस मैगजीन में प्रकाशित एक खबर पर आधारित। 

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *