द रैपशीट नामक ब्लॉग और इन रेफ्रन्स टू मर्डर नामक ब्लॉग में प्रकाशित खबर के अनुसार वर्ष 2021 के हैमेट प्राइज़ के फाइनलिस्टस की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 10 अप्रैल 2022 को इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ क्राइम राइटर्स (International Association of Crime Writers) की उत्तर अमेरिकी शाखा द्वारा की गई है।
वर्ष 2021 के हेमट प्राइज़ के फाइनलिस्ट्स निम्न हैं:
- रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade Tears) – एस ए कॉस्बी (S.A. Cosby)
- स्टंग (Stung) – विलियम डेवेरल (William Deverell)
- फाइव दिसम्बर्स (Five Decembers) – जेम्स केस्ट्रल (James Kestrel)
- हार्लेम शफल (Harlem Shuffle) – कॉल्सन व्हाइटहेड (Colson Whitehead)
- द सैक्रिफाइस ऑफ लेस्टर येट्स (The Sacrifice of Lester Yates) – रॉबिन योकम (Robin Yocum)
आपको बताते चले हर वर्ष इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ क्राइम राइटर्स की उत्तरी अमेरिका शाखा (International Association of Crime Writers) द्वारा अमेरिका या कनाडा के निवासी द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई ऐसी अपराध कथा को हैमेट पुरस्कार (Hammett Prize) दिया जाता है जिसका साहित्यिक महत्व भी होता है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक डैशील हैमेट के नाम पर दिया जाता है और विजेता को डैशील हैमेट द्वारा रचे गये किरदार द थिन मैन की मूर्ती पुरस्कार स्वरुप दी जाती है। पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1991 में की गयी थी।
ज्ञात हो वर्ष 2020 का हैमेट पुरस्कार डेविड जॉय (David Joy) को उनके उपन्यास व्हेन दीज़ माउंटेन्स बर्न (When These Moutains Burn) के लिए को दिया गया था।