अगाथा पुरस्कार 2021 के विजेताओं की हुई घोषणा

प्रख्यात लेखिका अगाथा क्रिस्टी के नाम पर अंग्रेजी रहस्यकथाओं के लिए दिए जाने वाले ‘अगाथा पुरस्कार’ के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है।  यह घोषणा ‘द मैलिस डोमेस्टिक’ द्वारा अप्रैल 24 2022 को की गई।

 

मैलिस डोमेस्टिक लिमिटेड द्वारा अगाथा पुरस्कारों के माध्यम से ऐसी रचनाओं को सम्मानित किया जाता है जो रहस्यकथाओं में ट्रेडिशनल मिस्ट्री की श्रेणी में आती हैं यानी ऐसी रचनाएँ जिनमें न ज्यादा उन्मुक्त यौनाचार होता है, न इनमें ज्यादा हिंसा होती है, न विभीत्सता होती है और न इन्हें रहस्यकथाओं की हार्ड बॉयल्ड श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।

विभिन्न श्रेणियों के लिए अगाथा पुरस्कार 2021 के विजेता  निम्न हैं:

सर्वश्रेष्ठ समसामयिक अपराधकथा (Best Contemporary Novel)

कैजन किस ऑफ डेथ (Cajun Kiss of Death) – एलन बायरन (Ellen Byron)

सर्वश्रेष्ठ एतिहासिक अपराधकथा (Best Historical Novel)

डेथ एट ग्रीनवे (Death at Greenway) -लॉरी रेडर डे  (Lori Rader-Day)

सर्वश्रेष्ठ प्रथम उपन्यास ( Best First Novel)

आर्सेनिक एंड अडोबो (Arsenic And Adobo) – मिया पी मनानससला (Mia P. Manansala)

बेस्ट शॉर्ट स्टोरी (Best Short Story)

बे ऑफ रेकॉनिंग (Bay of Reckoning) – शॉन रीली सिमन्स (Shawn Reilly Simmons), मर्डर ऑन द बीच  (Murder on the Beach) में प्रकाशित

बेस्ट नॉन फिक्शन (Best Non-Fiction)

हाउ टू राइट अ मिस्ट्री: ए हैन्डबुक फ्रॉम मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका (How to Write a Mystery: A Handbook from Mystery Writers of America) –  मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका (MWA), संपादक: ली चाइल्ड (Lee Child) और लॉरी आर किंग (Laurie R. King)

सर्वश्रेष्ठ बाल/किशोर रहस्यकथा (Best Children’s/YA Mystery)

आई प्ले वन ऑन टीवी (I Play One on TV) – एलन ऑरलोफ़ (Alan Orloff)


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

Author

  • 'एक बुक जर्नल' साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है।
    सन् 2012 से हम यह कार्य निरंतर रूप से कर रहे हैं। यह प्रोत्साहन रचनाओं के ऊपर पाठकीय टिप्पणी प्रकाशित करके, नयी साहित्यिक कृतियों की जानकारी साझा करके, साहित्य से जुड़ी खबरे साझा करके और लेखकों द्वारा भेजी गयी उनकी रचनाओं को प्रकाशित करके किया जाता है। हमारी कोशिश है एक वृहद पाठक वर्ग तक इन जानकारियों को पहुँचाया जाए।
    आप भी साहित्य और लेखन से सम्बंधित लेख, अपनी पुस्तक का अंश और अपनी रचनाएँ हमें भेज कर इस मुहिम में सहयोग दे सकते हैं।
    हमारा पता है: contactekbookjournal@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *