60वें नेबुला पुरस्कारों के फाइनलस्टों की हुई घोषणा

नेबुला पुरस्कार

साइंस फिक्शन एंड फैंटेसी राइटर्स एसोसिएशन द्वारा 60वें नेबुला पुरस्कारों के लिए फाइनलिस्ट रचनाओं की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा उनकी वेबसाइट पर की गयी है।

हर वर्ष साइंस फिक्शन एंड फंतासी राइटर्स ऑफ़ अमेरिका (Science Fiction and Fantasy Writers of America) द्वारा नेबुला अवार्ड्स (Nebula Awards) के माध्यम से विज्ञान गल्प और फंतासी में एक वर्ष पूर्व प्रकाशित रचनाओं में से सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष सात अलग अलग श्रेणियों में रचनाओं को इस पुरस्कार के लिए चुना जाता है। 

विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2025 के नेबुला पुरस्कारों के फाइनलिस्ट निम्न हैं:

उपन्यास (NOVEL)

  1. स्लीपिंग वर्ल्ड्स हैव नो मेमोरी (Sleeping Worlds Have No Memory) – यारोसलाव बारसुकोव (Yaroslav Barsukov) (Caezik SF & Fantasy)
  2. रेक्सफॉल (Rakesfall) – वज्र चंद्रशेखर (Vajra Chandrasekera) (Tordotcom)
  3. असंडर (Asunder) – केर्स्टिन हाल (Kerstin Hall) (Tordotcom)
  4. ए सोर्सेरेस कम्स टू कॉल (A Sorceress Comes to Call) – टी. किंगफिशर (T. Kingfisher) (Tor; Titan UK)
  5. द बुक ऑफ लव (The Book of Love) – केली लिंक (Kelly Link) (Random House; Ad Astra UK)
  6. समवन यू कैन बिल्ड ए नेस्ट इन(Someone You Can Build a Nest In) – जॉन विसवेल (John Wiswell) (DAW; Arcadia UK)

लघु-उपन्यास (NOVELLA)

  1. द बुचर ऑफ द फॉरेस्ट (The Butcher of the Forest) – प्रिमी मोहम्मद (Premee Mohamed) (Tordotcom)
  2. द टस्क्स ऑफ एक्सटिंक्शन (The Tusks of Extinction) -रे नेलर (Ray Nayler) (Tordotcom)
  3. लॉस्ट आर्क ड्रीमिंग (Lost Ark Dreaming) – सुयी डेविस ओकुंगबोवा (Suyi Davies Okungbowa) (Tordotcom)
  4. काउंटेस (Countess)- सुजान पलुम्बो (Suzan Palumbo) (ECW)
  5. द प्रैक्टिस, द होराइजन, एंड द चेन (The Practice, the Horizon, and the Chain) – सोफिया समातर (Sofia Samatar) (Tordotcom)
  6. द ड्रैगनफ्लाई गैम्बिट (The Dragonfly Gambit) – ए.डी. सूई (A.D. Sui) (Neon Hemlock)

उपन्यासिका (NOVELETTE)

  1. द ब्रदरहुड ऑफ मोंटेग्यू सेंट. वीडियो (The Brotherhood of Montague St. Video) -थॉमस हा (Thomas Ha) (Clarkesworld 5/24)
  2. कैट्या वासिलिएवना एंड सेकंड ड्राउनिंग ऑफ बाबा रेक्का (Katya Vasilievna and the Second Drowning of Baba Rechka) – क्रिस्टीन हैनोल्सी (Christine Hanolsy) (Beneath Ceaseless Skies 4/18/24)
  3. अनदर गर्ल अंडर द आयरन बेल (Another Girl Under the Iron Bell) – एंजेला लियू (Angela Liu) (Uncanny 9-10/24)
  4. वट एनी डेड थिंग वांट्स (What Any Dead Thing Wants) – एमी ओगडेन (Aimee Ogden) (Psychopomp 2/24)
  5. नेगेटिव स्कॉलरशिप ऑन द फिफ्थ स्टेट ऑफ बीइंग (Negative Scholarship on the Fifth State of Being) – ए.डब्ल्यू. प्रियहांदिता (A.W. Prihandita) (Clarkesworld 11/24)
  6. जोआनास बॉडीज (Joanna’s Bodies) – यूजेनिआ ट्रियन्टाफिल्लो (Eugenia Triantafyllou) (Psychopomp 7/1/24)
  7. लोनलीनेस यूनिवर्स (Loneliness Universe) – यूजेनिआ ट्रियन्टाफिल्लो (Eugenia Triantafyllou) (Uncanny 5-6/24)

लघु-कथा (SHORT STORY)

  1. द विच ट्रैप (The Witch Trap) -जेनिफर हुडाक (Jennifer Hudak) (Lady Churchill’s Rosebud Wristlet 9/24)
  2. फाइव व्यूज ऑफ द प्लैनेट टार्टारस (Five Views of the Planet Tartarus) – राचेल के. जोन्स (Rachael K. Jones) (Lightspeed 1/24)
  3. वाई डोंट वी जस्ट किल द किड इन द ओमेलास होल (Why Don’t We Just Kill the Kid in the Omelas Hole) – इसाबेल जे. किम (Isabel J. Kim) (Clarkesworld 2/24)
  4. इवान: अ रिमेन्डर (Evan: A Remainder) – जॉर्डन कुरेला (Jordan Kurella) (Reactor 1/31/24)
  5. द वी*म्पायर (The V*mpire) – पीएच ली (PH Lee) (Reactor 10/23/24)
  6. वी विल टीच यू हाउ टू रीड | वी विल टीच यू हाउ टू रीड (We Will Teach You How to Read | We Will Teach You How to Read) – कैरोलिन एम. योचिम (Caroline M. Yoachim) (Lightspeed 5/24)

द एनड्रे नॉर्टन नेबुला अवार्ड फॉर मिडल ग्रेड एंड यंग अडल्ट फिक्शन (THE ANDRE NORTON NEBULA AWARD FOR MIDDLE GRADE AND YOUNG ADULT FICTION)

  1. डेड्रीमर (Daydreamer) – रॉब कैमरन (Rob Cameron) (Labyrinth Road)
  2. ब्रेडेड (Braided)- लेआ साइपेस (Leah Cypess) (Delacorte)
  3. बेनी रामिरेज़ एंड द नियर्ली डिपार्टेड (Benny Ramírez and the Nearly Departed) – जोस पाब्लो इरियर्टे (José Pablo Iriarte) (Knopf)
  4. मूनस्टॉर्म (Moonstorm) – यून हा ली (Yoon Ha Lee) (Delacorte; Solaris UK)
  5. पजलहर्ट(Puzzleheart) – जेन रीस (Jenn Reese) (Henry Holt)
  6. द यंग नेक्रोमैंसर’स गाइड टू गोस्ट्स (The Young Necromancer’s Guide to Ghosts) – वनेसा रिक्की-थोडे (Vanessa Ricci-Thode) (self-published)

वीडियो गेम लेखन (GAME WRITING)

  1. ए डेथ इन हाइपरस्पेस (A Death in Hyperspace) – स्टीवर्ट सी बेकर, फिबी बार्टन, जेम्स बीमॉन, केट हार्टफील्ड, इसाबेल जे. किम, सारा एस. मेसेंजर, नाका रैट, नतालिया थियोडोरिडू, एम. डारुशा वेहम, मर्क फेन वुल्फमूर (Stewart C Baker, Phoebe Barton, James Beamon, Kate Heartfield, Isabel J. Kim, Sara S. Messenger, Naca Rat, Natalia Theodoridou, M. Darusha Wehm, Merc Fenn Wolfmoor) (Infomancy.net)
  2. एल्डन रिंग: शैडो ऑफ द एर्डट्री (Elden Ring: Shadow of the Erdtree) – हिदेताका मियाज़ाकी (Hidetaka Miyazaki) (From Software)
  3. द घोस्ट एंड द गोलेम (The Ghost and the Golem)- बेंजामिन रोसेनबाम (Benjamin Rosenbaum) (Choice of Games)
  4. 1000xRESIST – रेमी सियू, पिंकी ली, कोनोर वाईली (Remy Siu, Pinki Li, Conor Wylie) (Fellow Traveller Games)
  5. पैसिफिक ड्राइव (Pacific Drive)- कैर्री शाओ, पॉल डीन (Karrie Shao, Paul Dean) (Ironwood Studios)
  6. रिस्टोर, रिफ्लेक्ट, रिट्राय (Restore, Reflect, Retry)- नतालिया थियोडोरिडू (Natalia Theodoridou) (Choice of Games)
  7. स्ले द प्रिंसेस — द प्रिस्टिन कट (Slay the Princess — The Pristine Cut) – टोनी हावर्ड-एरियस, एबी हावर्ड (Tony Howard-Arias, Abby Howard) (Black Tabby Games)
  8. यज़ेबास बेड एंड ब्रेकफास्ट (Yazeba’s Bed & Breakfast)- जे ड्रैगन, एम वेसलाक, मर्सेडेस एकोस्ता, लिली जे. हैरिस (Jay Dragon, M Veselak, Mercedes Acosta, Lillie J. Harris) (Possum Creek Games)

रे ब्रैडबरी नेबुला अवार्ड फॉर आउस्टैंडिंग ड्रामैटिक प्रजेंटेशन (Ray Bradbury Nebula Award for Outstanding Dramatic Presentation)

  1. डॉक्टर हू: “डॉट एंड बबल” (Doctor Who: “Dot and Bubble”) – रसल टी. डेविस (Russell T. Davies) (BBC)
  2. ड्यून: पार्ट टू (Dune: Part Two)- जॉन स्पाइहट्स, डेनिस विलन्यूव (Jon Spaihts, Denis Villeneuve) (Warner Bros)
  3. आई सॉ द टीवी ग्लो (I Saw the TV Glow) – जेन शॉएनब्रुन (Jane Schoenbrun) (A24 Films LLC)
  4. केएओएस (KAOS) – चार्ली कोवेल, जॉर्जिया क्रिस्टू (Charlie Covell, Georgia Christou) (Netflix)
  5. स्टार ट्रेक: लोअर डेक्स सीजन 5 (Star Trek: Lower Decks Season 5) – माइक मैकमहन (Mike McMahan) (Paramount+)
  6. विकेड (Wicked) – विननी होल्जमैन, डाना फॉक्स (Winnie Holzman, Dana Fox) (Universal Pictures)

विजेताओं की घोषणा जून 7 2025 को कैनसास में होने वाले समारोह में की जाएगी। विजेताओं का चयन सदस्यों के मतों द्वारा किया जाएगा।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर लिखना पसंद है। साहित्य में गहरी रूचि है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *