विज्ञान गल्प (Science Fiction) के लिए दिए जाने वाले द फिलिप के डिक अवॉर्ड (The Philip K Dick Award) की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा अप्रैल 15 2022 को वाशिंगटन में की गई।
2022 द फिलिप के डिक अवॉर्ड (The Philip K Dick Award) अवॉर्ड कैली वालस (Kali Wallace) के उपन्यास डेड स्पेस (Dead Space), जो कि एक विज्ञान गल्प हॉरर थ्रिलर है, को प्रदान किया गया है। पुरस्कार की चयन समिति ने लवी टीदार (Lavie Tidhar) के उपन्यास द एस्केपमेंट (The Escapement) का भी विशेष रूप (special citation) से जिक्र किया है।
बताते चलें कि 2022 के फिलिप के डिक अवॉर्ड के लिए चयन समिति को छः उपन्यासों की सूची में से विजेता को चुनना था। 2022 फिलिप के डिक पुरस्कार के लिए वह कृतियाँ ही मान्य थीं जो कि 2021 में यू एस ए में प्रकाशित हुई थी। डेड स्पेस (Dead Space) और द एस्केपमेंट (The Escapement) के अलावा इस सूची के अन्य उपन्यास निम्न हैं:
- डिफेक्ट (Defekt) – नीनो सिपरी (Nino Cipri)
- प्लेग बर्डस (Plague Birds) – जेसन सैनफोर्ड (Jason Sanford)
- बग (Bug) – ज्याकोमो सारटोरी (Giacomo Sartori), अनुवाद: फ्रेडेरिका रैंडल (Frederika Randall)
- फार फ्रॉम द लाइट ऑफ हेवन (Far From The Light Of Heaven) – टेड थॉमसन (Tade Thompson)
कौन हैं कैली वॉलेस (Kali Wallace)?
कैली वॉलेस (Kali Wallace) अमेरिकी उपन्यासकार और कथाकार हैं। उन्होंने जिओफिज़िक्स में पी एच डी की है लेकिन अब लेखन ही करती हैं। वह विज्ञान गल्प, हॉरर और फंतासी विधाओं में अब तक लिखती आ रही हैं। उन्होंने वयस्कों के साथ-साथ किशोरों और बाल पाठकों के लिए भी रचनाएँ लिखी हैं। उनकी पहली कहानी 2010 में प्रकाशित हुई थी और तब से लेकर अब तक उनकी कई कहानियाँ अलग अलग प्रकाशनों में प्रकाशित होती आई हैं। उनका पहला उपन्यास शैलो ग्रेव्स (Shallow Graves) 2016 प्रकाशित हुआ था। अब तक उनके छः उपन्यास (शैलो ग्रेव्स, द मेमोरी ट्रीज, सिटी ऑफ आईलैण्ड्स, सालवेशन डे, डेड स्पेस, हंटर्स ऑफ द लॉस्ट सिटी) प्रकाशित हो चुके हैं।
क्या है फिलिप के डिक अवॉर्ड ?
द फिलिप के डिक अवॉर्ड (The Philip K Dick Award) वार्षिक रूप से दिया जाने वाला अवॉर्ड है जिसका मकसद यू एस ए में पेपरबैक ऑरिजिनल रूप में प्रकाशित विज्ञान गल्प की सर्वश्रेष्ठ रचना को सम्मानित करना है।
फिलिप के डिक (Philip K Dick) के नाम पर दिए जाने वाले इस पुरस्कार की शुरुआत 1983, फिलिप के डिक की मृत्यु के एक साल बाद, से हुई थी। तब से लेकर अब तक यह पुरस्कार निरंतर दिया जा रहा है।
पुरस्कार फिलेडेलफिया साइंस फिक्शन सोसाइटी (Philadelphia Science Fiction Society ) और 2005 से फिलिप के डिक ट्रस्ट (Philip K. Dick Trust) द्वारा प्रायोजित है और पुरस्कार समारोह नॉर्थवेस्ट साइंस फिक्शन सोसाइटी (NorthWest Science Fiction Society) द्वारा प्रायोजित है।
आखिर में बताते चलें कि वर्ष 2021 में यह पुरस्कार एलिसन स्टाइन (Alison Stine) के उपन्यास रोड आउट ऑफ विंटर (Road out of Winter) को दिया गया था और एम आर कैरी (M R Carey) के उपन्यास द बुक ऑफ कोली (The Book Of Koli) का विशेष रूप से जिक्र किया गया था।