आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स 2022 के फाइनलिस्टस की सूची हुई जारी

2022 आईटीडब्ल्यू अवार्ड्स के फाइनलिस्टस की सूची हुई जारी

वर्ष 2022 के आईटीडब्ल्यू थ्रिलर अवार्ड्स (ITW Thriller Awards) के फाइनलिस्टस की सूची जारी की जा चुकी है। यह सूची आईटीडब्ल्यू द्वारा अपनी वेबसाईट पर फरवरी 27 2022 को  जारी की गई। 

आपको बताते चले हर वर्ष पुरस्कार वर्ष से एक वर्ष पूर्व अंग्रेजी में प्रकाशित रोमांचकथा (थ्रिलर) की श्रेणी में आने वाली रचनाओं को इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) द्वारा यह पुरस्कार दिये जाते है। पुरस्कार के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ निर्धारित की गई है और हर श्रेणी से एक एक विजेता का चुनाव होता है।  वर्ष 2006 से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता रहा है।

वर्ष 2022 के अलग-अलग श्रेणियों में आईटीडब्ल्यू अवार्ड्स के लिए नामांकित रचनाओं की सूची निम्न है:


सर्वश्रेष्ठ हार्डकवर उपन्यास (BEST HARDCOVER NOVEL)

सर्वश्रेष्ठ ऑडियोबुक (BEST AUDIOBOOK)

  • रेज़रब्लेड टियर्स (Razorblade Tears) – एस ए कॉस्बी (S. A. Cosby), नेरैटर: एडम लजारे-व्हाइट (Adam Lazarre-White)
  • स्लीपिंग डॉग लाई (SLEEPING DOG LIE) – सैमन्था डाउनिंग (Samantha Downing), नेरैटर: मेलेनी निकोल्स-किंग और लिन्डसी डोरकस (Lindsey Dorcus)
  • हाउ इट एन्ड्स (How It Ends ) – रैशल हाउज़ेल हॉल (Rachel Howzell Hall), नेरैटर: जोनीस एबट-प्रैट (Joniece Abbott-Pratt)
  • प्रोडिगल सन (Prodigal Son) – ग्रेग हरविट्ज (Gregg Hurwitz), नेरैटर:  स्कॉट ब्रिक (Scott Brick)
  •  द जिगसॉ मैन (The Jigsaw Man) – नैडाइन मैथेसन (Nadine Matheson), नेरैटर: डेवाइन हेनरी (Davine Henry)

सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट नॉवेल (BEST FIRST NOVEL)

सर्वश्रेष्ठ पेपरबैक ऑरिजिनल उपन्यास (BEST PAPERBACK ORIGINAL NOVEL)

सर्वश्रेष्ठ कहानी (BEST SHORT STORY)

  • नॉट माय क्रॉस टू बिअर (Not My Cross to Bear) – एस ए कॉस्बी (S.A. Cosby), डाउन एण्ड आउट बुक्स में प्रकाशित
  • डीमन इन द देपथ्स (Demon in the Depths) – विलियम बर्टन मैककॉर्मिक (William Burton McCormick), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन में प्रकाशित 
  • द लेमोनेड स्टैन्ड (The Lemonade Stand) -स्कॉट लॉरिंग सैन्डर्स (Scott Loring Sanders), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन में प्रकाशित 
  • द इन्टरप्रेटर एण्ड द किलर (The Interpreter and the Killer) – जेफ सोलोवे (Jeff Soloway), एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन में प्रकाशित 
  • बैड केमिस्ट्री (Bad Chemistry) – जॉन वायमर (John Wimer) , एलरी क्वीन मिस्ट्री मैगजीन में प्रकाशित 

सर्वश्रेष्ठ किशोर उपन्यास (BEST YOUNG ADULT NOVEL)

सर्वश्रेष्ठ ई-बुक ऑरिजिनल उपन्यास (BEST E-BOOK ORIGINAL NOVEL)

विजेताओं की घोषणा जून 4 2022 को होने ThrillerFest XVII में की जाएगी।    

क्या है आईटीडब्ल्यू 

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल थ्रिलर राइटर्स (International Thriller Writers) रोमांचकथा लेखकों की पहली व्यवसायिक संस्था है जिसका निर्माण 2006 में  गेल लिंड्स (Gayle Lynds) और डेविड मोरेल (David Morrell) द्वारा किया गया था।


FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About एक बुक जर्नल

एक बुक जर्नल साहित्य को समर्पित एक वेब पत्रिका है जिसका मकसद साहित्य की सभी विधाओं की रचनाओं का बिना किसी भेद भाव के प्रोत्साहन करना है। यह प्रोत्साहन उनके ऊपर पाठकीय टिप्पणी, उनकी जानकारी इत्यादि साझा कर किया जाता है। आप भी अपने लेख हमें भेज कर इसमें सहयोग दे सकते हैं।

View all posts by एक बुक जर्नल →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *