डेडली प्लेजर पत्रिका द्वारा बैरी अवार्ड, जो कि समीक्षक बैरी गार्डनर के सम्मान में दिए जाने वाला पुरस्कार है, के लिए नामांकित रचनाओं की सूची जारी कर दी गयी है।
डेडली प्लेजर मैगज़ीन प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाई गयी एक अमरीकी पत्रिका है। इस पत्रिका का मकसद अपराध साहित्य में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है उसे पाठकों के समक्ष लाना है। 1997 से डेडली प्लेजर मैगज़ीन हर साल अपराध साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों को पुरस्कृत करती है। यह पुरस्कार अंग्रेजी में छपे उपन्यासों को दिए जाते हैं।
यह पुरस्कार मुख्यतः चार श्रेणियों में दिए जाते हैं। हर श्रेणी में कुछ कृतियों को नामंकित किया जाता है जिनमें से एक रचना को पुरस्कृत किया जाता है। वर्ष 2020 के विजेता निम्न हैं:
Best Mystery/Crime Novel
द लॉस्ट मैन, जेन हार्पर (The Lost Man, Jane Harper)
Best First Mystery/Crime Novel
द चेस्टनट मैन, सोरेन स्वाईस्ट्रप (The Chestnut Man, Soren Sveistrup)
Best Paperback Original Mystery/Crime Novel
मिसिंग डॉटर, रिक मोफिना (Missing Daughter, Rick Mofina)
Best Thriller
द चैन, एड्रिअन मैककिन्टी (The Chain, Adrian McKinty)
वहीं रोबर्ट क्रेस(Robert Crais) के उपन्यास सस्पेक्ट(Suspect) को दशक की सर्वश्रेष्ठ रहस्यकथा(Best Mystery of the Decade) के पुरस्कार से नवाजा गया था।
इस वर्ष के लिए नामंकित उपन्यासों की सूची निम्न है:
सर्वश्रेष्ठ उपन्यास (Best Novel)
द लॉ ऑफ़ इन्नोसेंस, माइकल कोन्नेली (THE LAW OF INNOCENCE, Michael Connelly)
ब्लैकटॉप वेस्टलैंड, एस ए कोस्बी (BLACKTOP WASTELAND, S. A. Cosby)
एंड नाओ शीस गॉन, रेशेल होजेल हॉल (AND NOW SHE’S GONE, Rachel Howzell Hall)
मूनफ्लावर मर्डर्स, एन्थोनी होरोविट्ज़ (MOONFLOWER MURDERS, Anthony Horowitz)
आल द डेविल्स आर हियर, लोइस पैनी(ALL THE DEVILS ARE HERE, Louise Penny)
Best First Novel
मर्डर इन ओल्ड बॉम्बे, नेव मार्च (MURDER IN OLD BOMBAY by Nev March)
द थर्सडे मर्डर क्लब, रिचर्ड ओसमान (THE THURSDAY MURDER CLUB, Richard Osman)
द ऐटथ डिटेक्टिव, एलेक्स पवेसी (THE EIGHTH DETECTIVE, Alex Pavesi)
विंटर काउंट्स, डेविड हेसका वान्बली वीडेन (WINTER COUNTS, David Heska Wanbli Weiden)
डार्लिंग रोज गोल्ड, स्टेफनी रोब्ल (DARLING ROSE GOLD, Stephanie Wrobel)
Best Paperback Original
मोंग्कोक स्टेशन, जैक नीडहैम (MONGKOK STATION, Jake Needham)
हाईड अवे, जैसन पिंटर (HIDE AWAY, Jason Pinter)
बैड न्यूज़ ट्रेवल्स फ़ास्ट, जेम्स स्वेन (BAD NEWS TRAVELS FAST, James Swain)
डार्कनेस फॉर लाइट, एमा विस्किक (DARKNESS FOR LIGHT, Emma Viskic)
टर्न टू स्टोन, जेम्स डब्ल्यू ज़िस्किन (TURN TO STONE, James W. Ziskin)
बेस्ट थ्रिलर (Best Thriller)
ब्लाइंड विजिल, मैट कोएल (BLIND VIGIL, Matt Coyle)
वन मिनट आउट , मार्क ग्रीनी (ONE MINUTE OUT, Mark Greaney)
द लास्ट हंट, डीओन, मेयेर (THE LAST HUNT, Deon Meyer)
एड्डीज बॉय, थॉमस पैरी (EDDIE’S BOY, Thomas Perry)
द वाइल्ड वन, निक पीट्री (THE WILD ONE, Nick Petrie)
©विकास नैनवाल ‘अंजान’
जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
आभार….