2021 गोल्ड्सबोरो बुक्स ग्लास बेल अवार्ड की लॉन्ग लिस्ट हुई जारी

गोल्डसबोरो बुक्स (Goldsboro Books) द्वारा ग्लास बेल अवार्ड (Glass Bell Award) 2021 के लिए नामांकित बारह रचनाओं की लॉन्ग लिस्ट उनकी वेबसाइट पर 17 जून 2021 को जारी की गई। 

आपको बताते चले गोल्ड्स बोरो बुक्स लन्दन (Goldsboro Books) द्वारा दिया जाने वाला ग्लास बेल अवार्ड (Glass Bell Award) का यह पाँचवा वर्ष है। हर वर्ष यह पुरस्कार एक सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को दिया जाता है। 
ग्लास बेल अवार्ड (Glass Bell Award) अपनी तरह का एकलौता ऐसा पुरस्कार है जहाँ रचनाओ के चयनित होने के लिए श्रेणी की बाध्यता नहीं है। गम्भीर साहित्य (Literary fiction), अपराध साहित्य (crime fiction), विज्ञान-गल्प (Science Fiction). ऐतिहासिक गल्प (historical fiction),  फंतासी (Fantasy) सरीखी सभी श्रेणियों की किताबों को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है। 
ग्लास बेल अवार्ड (Glassbell award) में  रचनाओं और विजेताओं का चयन डेविड हेडली (David Headley) जो कि  गोल्ड्सबोरो बुक्स(Goldsboro Books) के सह संस्थापक और  मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी टीम द्वारा किया जाता है।

2021 की लॉन्ग लिस्ट में शामिल की गई रचनाओं की सूची निम्न है:

  1. द सिन ईटर (The Sin Eater) – मेगन कैम्पिसी (Megan Campisi) 
  2. ब्लैकटॉप वेस्टलैंड (Blacktop Wasteland) – एस ए कॉस्बी (S.A Cosby)
  3. द गर्ल विद द लाउडिंग वोइस (The Girl With the Louding Voice) – अबी डारे (Abi Daré) 
  4. द फमिलिअर डार्क (The Familiar Dark) – एमी इंगेल (Amy Engel)
  5. द कोर्ट ऑफ़ मिराकल्स (The Court of Miracles) –  केस्टर ग्रांट (Kester Grant)
  6. द फर्स्ट सिस्टर (The First Sister) – लिंडन लेविस (Linden Lewis)
  7. थ्री आर्स (Three Hours) –  रोसामंड लपटन (Rosamund Lupton)
  8. अपाईरोगोन (Apeirogon) – कोलम मिककैन (Colum McCann) 
  9. द थर्सडे मर्डर क्लब (The Thursday Murder Club) – रिचर्ड ओसमान (Richard Osman)
  10. एट डिटेक्टिवस (Eight Detectives) – एलेक्स पवीसी (Alex Pavesi) 
  11. द डेविल एंड द डार्क वाटर (The Devil and the Dark Water) – स्टुअर्ट टर्टन (Stuart Turton)
  12. पीपल ऑफ़ अबैंडन्ड करैक्टर (People of Abandoned Character) – क्लेयर व्हिटफील्ड (Clare Whitfield) 
2021 गोल्ड्सबोरो बुक्स ग्लास बेल अवार्ड की लॉन्ग लिस्ट हुई जारी

ग्लास बेल अवार्ड (Glass Bell Award) के लिए चयनित रचनाओं की शोर्ट लिस्ट की घोषणा 5 अगस्त 2021 को की जाएगी। वहीं पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 30 सितम्बर 2021 को की जाएगी। 
ग्लास बेल अवार्ड (Glass Bell Award) के विजेता को 2000 पाउंड की ईनाम राशि के साथ एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जायेगा। 
आपको बताते चलें पिछले वर्ष अमेरिकी उपन्यासकार टेलर जेन्किंस (Taylor Jenkins) को उनके उपन्यास डेज़ी जोन्स एंड द सिक्स (Daisy Jones and the Six) के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। यह उपन्यास ७० के दशक के एक काल्पनिक रॉक संगीत बैंड के उत्थान और पतन की कहानी थी।

FTC Disclosure: इस पोस्ट में एफिलिएट लिंक्स मौजूद हैं। अगर आप इन लिंक्स के माध्यम से खरीददारी करते हैं तो एक बुक जर्नल को उसके एवज में छोटा सा कमीशन मिलता है। आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये पैसा साइट के रखरखाव में काम आता है। This post may contain affiliate links. If you buy from these links Ek Book Journal receives a small percentage of your purchase as a commission. You are not charged extra for your purchase. This money is used in maintainence of the website.

About विकास नैनवाल 'अंजान'

विकास नैनवाल को अलग अलग तरह के विषयों पर लिखना पसंद है। साहित्य में गहरी रूचि है। एक बुक जर्नल नाम से एक वेब पत्रिका और दुईबात नाम से वह अपनी व्यक्तिगत वेबसाईट का संचालन भी करते हैं।

View all posts by विकास नैनवाल 'अंजान' →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *