प्रख्यात लेखिका अगाथा क्रिस्टी के नाम पर दिए जाने वाले अगाथा पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की जा चुकी है। यह घोषणा 17 जुलाई 2021 को मोर देन मैलिस नाम के ऑनलाइन समारोह में की गयी।
मैलिस डोमेस्टिक लिमिटेड द्वारा अगाथा पुरस्कारों के माध्यम से ऐसी रचनाओं को सम्मानित किया जाता है जो रहस्यकथाओं में अगाथा क्रिस्टी के लेखन के जैसी होती हैं यानी ऐसी रचनाएँ जिनमें न ज्यादा उन्मुक्त यौनाचार होता है, न इनमें ज्यादा हिंसा होती है, न विभीत्सता होती है और न इन्हें रहस्यकथाओं की हार्ड बॉयल्ड श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।
आपको बताते चले हर वर्ष मैलिस डोमेस्टिक लिमिटेड द्वारा वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले एक कन्वेंशन मलाईस डोमेस्टिक में इन पुरस्कारों की घोषणा किया करता था। कोरोना के चलते पिछले वर्ष जब यह कोवेंशन आयोजित नहीं किया जा सका और इस वर्ष का कन्वेशन भी इसी के चलते स्थगित किया गया तो संस्था द्वारा मोर देन मैलिस नाम के इस ऑनलाइन समारोह को आयोजित किया गया। समारोह 14 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 तक चला था। इसी समारोह के अंत में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई।
अगाथा पुरस्कार 2020 के विजेताओं की सूची निम्न है:
सर्वश्रेष्ठ समसामयिक उपन्यास (Best Contemporary Novel)
आल द डेविल्स आर हियर (All the Devils are Here) – लुईस पैनी (Louise Penny)
बेस्ट ऐतिहासिक गल्प (Best Historical Novel)
द लास्ट मिसेज समर्स (The Last Mrs. Summers) – र्हीस बोवन (Rhys Bowen)
बेस्ट फर्स्ट नॉवेल (Best First Novel)
मर्डर एट द मेना हाउस (Murder at the Mena House) – एरिका रुथ न्यूबौअर (Erica Ruth Neubauer)
बेस्ट शोर्ट स्टोरी (Best Short Story)
डिअर एमिली एटिकेट (Dear Emily Etiquette) – बार्ब गोफमैन (Barb Goffman) एलेरी क्वीन मिस्ट्री मैगज़ीन (Ellery Queen Mystery Magazine Sep/Oct)
सर्वश्रेष्ठ कथेतर (Best Non-Fiction)
फैंटम लेडी: हॉलीवुड प्रोडूसर जोआन हैरिसन, द फॉरगॉटनम वुमन बिहाइंड हिचकॉक (Phantom Lady: Hollywood Producer Joan Harrison, the Forgotten Woman Behind Hitchcock) – क्रिस्टीना लेन (Christina Lane)
सर्वश्रेठ किशोर उपन्यास (Best Children’s/YA)
हौली हर्नानडेज़ एंड द डेथ ऑफ़ डिस्को (Holly Hernandez and the Death of Disco) – रिचर्ड नार्वेज(Richard Narvaez)