नमस्कार दोस्तों, एक बुक जर्नल और यू एन मी क्रिएशंस मिलकर एक ई-पत्रिका रोमांचकथा की शुरुआत करने जा रहे हैं।

इस पत्रिका में अपराध कथा, भय कथा, विज्ञान गल्प, फंतासी की रचनाएँ प्रकाशित की जाएँगी। आप इन विधाओं में कहानियाँ, इनसे जुड़े लेख हमें ईमेल द्वारा भेज सकते हैं।
मेल के सब्जेक्ट में रोमांचकथा, रचना का प्रकार ( अगर कहानी है तो कहानी और लेख है तो लेख), रचना की विधा (अपराध कथा, विज्ञान कथा, फंतासी, भयकथा इत्यादि) और शीर्षक कुछ यूं लिखकर आप हमें भेज सकते हैं:
रोमांचकथा | कहानी | अपराध कथा | खोए खजाने का रहस्य
या
रोमांचकथा | लेख | विज्ञान गल्प | हिंदी में विज्ञान गल्प
पत्रिका में गुणवत्ता के हिसाब से ही रचना का चुनाव होगा। साथ ही पत्रिका में प्रकाशित रचनाओं को पत्रिका मानदेय देने की कोशिश करेगी।
मानदेय की दर फिलहाल ये तय की गई हैं:
कहानी: 20 पैसा प्रति शब्द (न्यूनतम शब्द 2500, अधिकतम शब्द 12500)
लेख: 10 पैसा प्रति शब्द (1000 शब्द से 2500 शब्द तक)
नोट: याद रखें रचना वर्ड में यूनिकोड (मंगल, कोकिला) फॉन्ट में हो। रचना के साथ आपकी तस्वीर और आपका संक्षिप्त परिचय हो।
आप अपनी रचनाएँ हमारे ईमेल contactekbookjournal@gmail.com पर भेज सकते हैं। रचना स्वीकृत होने पर आपको एग्रीमेंट भेजा जायेगा जिससे रचनाकार के सहमत होने पर ही पत्रिका द्वारा रचना प्रकाशित की जायेगी।
तो देर किस बात की है। जल्द से जल्द अपनी रचनाएँ हमें भेजें।