खुश रहना और कामयाब होना दो जुदा अहसास हैं जिन्हें लोग अक्सर आपस में गड्ड-मड्ड कर देते हैं। आप कामयाब हैं तो भी बहुत मुमकिन है कि आप खुश न रह सकें,वहीं इसके ठीक उलट अगर आप खुश रह सकें तो उस मार्फ़त ज़िन्दगी के कई मोर्चों पर कामयाबियाँ जरूर हासिल ओर सकते हैं।