गुलशन नन्दा हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार थे। इनका जन्म सन 1929 ई. को गुजरांवाला (पाकिस्तान) में हुआ था। एक लंबे संघर्ष पश्चात गुलशन नंदा उर्दू के स्थापित लेखकों में सम्मिलित हो गये। मूलतः उर्दू में रचित इनके उपन्यास हिंदी में अनुवादित होकर अत्यंत सफल रहे हैं। इनके उपन्यासों पर फिल्मों का निर्माण भी हुआ, स्वयं गुलशन नंदा जी ने कुछ पटकथाएं भी लिखी थी। 16 नवंबर 1985 को मुम्बई में इनका देहांत हो गया।